ETV Bharat / state

RJD का BJP को चैंलेज- 'है हिम्मत तो भाजपा के नेता बिहार में यात्रा पर निकलकर दिखाएं' - पटना लेटेस्ट न्यूज

Policical News मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के समाधान यात्रा पर बीजेपी लगातार सवाल उठा रही है. इसको लेकर आरजेडी ने बीजेपी पर निशाना साधा है और सवाल किया है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं दिलवा सके और सीएम की यात्रा पर सवाल उठा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 2:31 PM IST

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा (CM Nitish Kumar Samadhan Yatra) पर प्रदेश का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. सीएम के इस यात्रा पर विपक्ष लगातार बयानबाजी कर रहा है. विपक्ष के बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में हिम्मत है तो उनके नेता बिहार में यात्रा करके देखें.

ये भी पढ़ें- शुक्रवार को शिवहर पहुंचेगी सीएम नीतीश की समाधान यात्रा, कल करेंगे इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन

"बीजेपी केंद्र में भी थी और बिहार में भी, जब वह सरकार थी, उस समय में एक पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय नहीं बना सका, तो फिर उनके नेता क्या बोलेंगे. मुख्यमंत्री रहते हुए नीतीश कुमार ने बिहार को आगे बढ़ाने का काम किया है और अभी भी तो समाधान यात्रा पर हैं. लगातार जनता से बात कर रहे हैं, जो योजना उन्होंने दिया है. उस पर समीक्षा कर रहे हैं और लगातार बिहार के विकास को लेकर ही वह इस तरह का यात्रा करते हैं. बावजूद इसके भाजपा के लोग इसको लेकर जिस तरह का बयान बाजी कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है."- मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता

मृत्युंजय तिवारी का बीजेपी पर हमला: मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कोई भी नेता में हिम्मत नहीं है कि वह ऐसे ही जनता के बीच जाकर बताने का काम करें कि उन्होंने बिहार के लिए क्या कुछ किया है, क्योंकि उन्होंने कभी भी बिहार के लिए नहीं सोचा है. सिर्फ धर्म, मजहब के नाम पर उन्होंने राजनीति की है और लोगों का वोट लिया है. जनता सब जान चुकी है कि बीजेपी के लोग जुमलेबाज हैं.

"भाजपा के लोग राम के नाम पर राजनीति करते हैं. जिस तरह से अयोध्या में मंदिर बन रहा है, उस पर भी राजनीति कर रहे हैं. लेकिन एक बात हम कह देना चाहते हैं कि अब भाजपा कभी भी फिर से शासन में नहीं आ सकती है. जिस तरह से लोग मरने के समय में राम का नाम लेते हैं, भारतीय जनता पार्टी के नेता वैसे ही राम के नाम ले रहे हैं, क्योंकि अब उनके शासनकाल का अंतिम दिन आ रहा है."- मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता

ममता बनर्जी का किया बचाव: वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बिहारियों को लेकर दिए गए बयान पर आरजेडी नेता ने कहा कि कहा कि हो सकता है गलतफहमी में उन्हें कुछ पता चला हो और उसके बाद वह बयान दे दिए हों, लेकिन सच्चाई यह है कि ममता बनर्जी बिहारियों को प्रेम करती हैं. वह जानती हैं कि बिहारी ऐसे होते हैं, जो कहीं भी रहते हैं तो सामाजिक सौहार्द बना के रखते हैं. मजहब और धर्म के नाम पर बिहार के लोग कभी भी कुछ नहीं करते हैं. ममता बनर्जी के बयान को लेकर आरजेडी बचाव करते नजर आया.

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा (CM Nitish Kumar Samadhan Yatra) पर प्रदेश का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. सीएम के इस यात्रा पर विपक्ष लगातार बयानबाजी कर रहा है. विपक्ष के बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में हिम्मत है तो उनके नेता बिहार में यात्रा करके देखें.

ये भी पढ़ें- शुक्रवार को शिवहर पहुंचेगी सीएम नीतीश की समाधान यात्रा, कल करेंगे इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन

"बीजेपी केंद्र में भी थी और बिहार में भी, जब वह सरकार थी, उस समय में एक पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय नहीं बना सका, तो फिर उनके नेता क्या बोलेंगे. मुख्यमंत्री रहते हुए नीतीश कुमार ने बिहार को आगे बढ़ाने का काम किया है और अभी भी तो समाधान यात्रा पर हैं. लगातार जनता से बात कर रहे हैं, जो योजना उन्होंने दिया है. उस पर समीक्षा कर रहे हैं और लगातार बिहार के विकास को लेकर ही वह इस तरह का यात्रा करते हैं. बावजूद इसके भाजपा के लोग इसको लेकर जिस तरह का बयान बाजी कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है."- मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता

मृत्युंजय तिवारी का बीजेपी पर हमला: मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कोई भी नेता में हिम्मत नहीं है कि वह ऐसे ही जनता के बीच जाकर बताने का काम करें कि उन्होंने बिहार के लिए क्या कुछ किया है, क्योंकि उन्होंने कभी भी बिहार के लिए नहीं सोचा है. सिर्फ धर्म, मजहब के नाम पर उन्होंने राजनीति की है और लोगों का वोट लिया है. जनता सब जान चुकी है कि बीजेपी के लोग जुमलेबाज हैं.

"भाजपा के लोग राम के नाम पर राजनीति करते हैं. जिस तरह से अयोध्या में मंदिर बन रहा है, उस पर भी राजनीति कर रहे हैं. लेकिन एक बात हम कह देना चाहते हैं कि अब भाजपा कभी भी फिर से शासन में नहीं आ सकती है. जिस तरह से लोग मरने के समय में राम का नाम लेते हैं, भारतीय जनता पार्टी के नेता वैसे ही राम के नाम ले रहे हैं, क्योंकि अब उनके शासनकाल का अंतिम दिन आ रहा है."- मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता

ममता बनर्जी का किया बचाव: वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बिहारियों को लेकर दिए गए बयान पर आरजेडी नेता ने कहा कि कहा कि हो सकता है गलतफहमी में उन्हें कुछ पता चला हो और उसके बाद वह बयान दे दिए हों, लेकिन सच्चाई यह है कि ममता बनर्जी बिहारियों को प्रेम करती हैं. वह जानती हैं कि बिहारी ऐसे होते हैं, जो कहीं भी रहते हैं तो सामाजिक सौहार्द बना के रखते हैं. मजहब और धर्म के नाम पर बिहार के लोग कभी भी कुछ नहीं करते हैं. ममता बनर्जी के बयान को लेकर आरजेडी बचाव करते नजर आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.