ETV Bharat / state

RJD ने तनवीर हसन और श्याम रजक को दी बड़ी जिम्मेदारी, 31 जनवरी तक दोनों ये सौंपेंगे रिपोर्ट

राष्ट्रीय जनता दल ने तनवीर हसन और श्याम रजक को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी के ये दोनों वरिष्ठ नेता उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की टीम को लीड करेंगे. ये टीम आरजेडी को 31 जनवरी तक एक रिपोर्ट सौंपेगी, जो... पढ़ें पूरी खबर

आरजेडी
आरजेडी
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 10:59 PM IST

पटना : राष्ट्रीय जनता दल ने विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा के लिए दो कमेटियां बनाई हैं, जो पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के संयोजन में विभिन्न नेताओं और विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की रिपोर्ट पर जांच करेगी. इन दोनों कमेटियों को 31 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

राष्ट्रीय जनता दल ने विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा को लेकर एक बैठक 21 दिसंबर को पार्टी कार्यालय में बुलाई थी. उस बैठक में विधानसभा चुनाव के तमाम प्रत्याशियों को बुलाया गया था. सभी प्रत्याशियों से उनकी राय लिखित रूप में मांगी गई थी. पार्टी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि हम सभी जिलाध्यक्ष और प्रत्याशियों के सुझाव पर आगे की रणनीति और आगे पार्टी की भविष्य की योजनाओं पर काम करेंगे.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

तनवीर हसन और श्याम रजक पर बड़ी जिम्मेदारी
इसी कड़ी में 28 दिसंबर को पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने चुनाव संबंधी शिकायतों की जांच के लिए दो कमेटियों का गठन किया है. एक कमेटी उत्तर बिहार के लिए बनाई गई है, जिसके संयोजक डॉ. तनवीर हसन हैं. इसमें पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के अलावा अरुण कुमार यादव और प्रशांत मंडल को सदस्य बनाया गया है. जबकि दूसरी कमेटी दक्षिण बिहार के लिए बनाई गई है, जिसके संयोजक पूर्व मंत्री श्याम रजक होंगे और इसमें सदस्य के रूप में रविंद्र सिंह, निराला यादव और मदन शर्मा को रखा गया है. पार्टी का कोई भी उम्मीदवार या जिम्मेदार सदस्य चुनाव के बारे में शिकायत या सुझाव 5 जनवरी तक जमा करेगा.

हाई कोर्ट अगले हफ्ते कर सकता है सुनवाई
दोनों कमेटियां संबंधित शिकायतों की जांच करेंगी और इसकी रिपोर्ट 31 जनवरी तक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेंगे. आपको बता दें कि राजद ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर कई बार सरकार और प्रशासन पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है. चुनाव के नतीजों के खिलाफ शक्ति यादव समेत पार्टी के आठ उम्मीदवारों ने हाई कोर्ट में अपील दायर की है, जिस पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है.

पटना : राष्ट्रीय जनता दल ने विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा के लिए दो कमेटियां बनाई हैं, जो पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के संयोजन में विभिन्न नेताओं और विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की रिपोर्ट पर जांच करेगी. इन दोनों कमेटियों को 31 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

राष्ट्रीय जनता दल ने विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा को लेकर एक बैठक 21 दिसंबर को पार्टी कार्यालय में बुलाई थी. उस बैठक में विधानसभा चुनाव के तमाम प्रत्याशियों को बुलाया गया था. सभी प्रत्याशियों से उनकी राय लिखित रूप में मांगी गई थी. पार्टी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि हम सभी जिलाध्यक्ष और प्रत्याशियों के सुझाव पर आगे की रणनीति और आगे पार्टी की भविष्य की योजनाओं पर काम करेंगे.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

तनवीर हसन और श्याम रजक पर बड़ी जिम्मेदारी
इसी कड़ी में 28 दिसंबर को पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने चुनाव संबंधी शिकायतों की जांच के लिए दो कमेटियों का गठन किया है. एक कमेटी उत्तर बिहार के लिए बनाई गई है, जिसके संयोजक डॉ. तनवीर हसन हैं. इसमें पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के अलावा अरुण कुमार यादव और प्रशांत मंडल को सदस्य बनाया गया है. जबकि दूसरी कमेटी दक्षिण बिहार के लिए बनाई गई है, जिसके संयोजक पूर्व मंत्री श्याम रजक होंगे और इसमें सदस्य के रूप में रविंद्र सिंह, निराला यादव और मदन शर्मा को रखा गया है. पार्टी का कोई भी उम्मीदवार या जिम्मेदार सदस्य चुनाव के बारे में शिकायत या सुझाव 5 जनवरी तक जमा करेगा.

हाई कोर्ट अगले हफ्ते कर सकता है सुनवाई
दोनों कमेटियां संबंधित शिकायतों की जांच करेंगी और इसकी रिपोर्ट 31 जनवरी तक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेंगे. आपको बता दें कि राजद ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर कई बार सरकार और प्रशासन पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है. चुनाव के नतीजों के खिलाफ शक्ति यादव समेत पार्टी के आठ उम्मीदवारों ने हाई कोर्ट में अपील दायर की है, जिस पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.