पटनाः राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह का विवादित बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है. भाजपा ने विधायक के बयान का कड़ा विरोध जताते हुए चुनौती दी है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि फतेह बहादुर सिंह अगर दूध पिए हैं तो किसी और धर्म के बारे में बोलकर दिखाए. इन्हें असली जगह पहुंचा दिया जाएगा. इस दौरान बीजेपी ने राजद को राक्षसी प्रवृति और जल्लादी संस्कृति वाला भी दल बताया.
"राजद का मतलब राक्षसी प्रवृति और जल्लादी संस्कृति वाला दल होता है. इनके विधायक फतेह बहादुर सिंह राक्षसी प्रवृति और जल्लादी संस्कृति वाले व्यक्ति हैं. ये हिन्दुओं पर कटाक्षा कर रहे हैं. अगर दूध पिए हैं तो किसी और धर्म के बारे में बोल के देखें, इनको असली जगह पहुंचा दिया जाएगा. सनातन दया धर्म और अहिंसा पर चलने वाला धर्म है. जिस प्रवृति का दल है, उसी प्रवृति के इनके विधायक हैं. ऐसे विधायक का बहिष्कार करना चाहिए. " -अरविंद सिंह, प्रवक्ता भाजपा
'राक्षसी प्रवृति के हैं विधायक': भाजपा प्रवक्ता ने विधायक फतेह बहादुर सिंह को भी राक्षसी प्रवृति और जल्लादी संस्कृति वाला बताया. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म दया और अहिंसा वाला धर्म है, इसलिए विधायक इस तरह का बयान दे रहे हैं. अगर किसी और धर्म के बारे में बोले होते तो असली जगह पहुंचा दिए रहते. प्रवक्ता ने कहा कि जिस प्रवृत्ति का आरजेडी दल है, उसी के तरह उनके विधायक बयान देते हैं. अंग्रेजों के औलाद अभी भी हिन्दुस्तान में हैं, जो 'फूट डालो राज करो' का काम कर रहे हैं.
क्या है मामला? रोहतास के डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मां दुर्गा को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा कोई अवतार नहीं है, बल्कि एक काल्पनिक है, जिसे मनुवादियों ने बनाया है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस समय ब्रिटिशों ने भारत को गुलाम बनाया, उस समय दुर्गा कहां थी, क्यों नहीं ब्रिटिशों का संहार किया? उन्होंने दुर्गा पूजा को फिजूल खर्च बताया. इसके बाद से बिहार में सिसायी बयानबाजी तेज हो गई है.