पटनाः अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को लेकर सियासत जारी है. फिल्म के विरोध में कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. तो कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है. बिहार में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठने लगी है.
दीपिका पादुकोण की फिल्म पर सियासत
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. गैर बीजेपी शासित कुछ राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री किया है. वहीं, बिहार में भी आरजेडी की ओर से फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठने लगी है.
फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग
आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि दीपिका पादुकोण ने हिम्मत दिखाई है, फिल्म में गंभीर संदेश हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भी हिम्मत दिखानी चाहिए और बिहार में फिल्म को टैक्स फ्री करना चाहिए. आरजेडी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार टैक्स फ्री कर ये संदेश दें कि वो कट्टरपंथियों की तरह एक्ट नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ेंः छात्रों के समर्थन में JNU पहुंचे कन्हैया, कहा- BJP को सता रहा है 'टुकड़े-टुकड़े' होने का डर
क्यों मचा है छपाक पर बवाल?
बता दें कि दीपिका पादुकोण ने छपाक में एसिड अटैक सर्वाइवर का रोल किया है. जो एक सच्ची घटना पर अधारित फिल्म है. दीपिका पादुकोण की छपाक का बजट 40 करोड़ बताया जा रहा है, लेकिन फिल्म में पीड़िता लक्ष्मी पर ऐसिड फेंकने वाले का नाम धर्म के आधार पर बदलने को लेकर भी बवाल मचा है. कई लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. इसके बावजूद छपाक को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया गया है. अब बिहार में भी इसको टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है.