ETV Bharat / state

आज शाम तक पटना आएंगे लालू, RJD कोटे के मंत्रियों से कर सकते हैं मुलाकात - लालू यादव पटना आएंगे

RJD Chief Lalu Yadav को पिछले महीने 6 जुलाई को दिल्ली AIIMS में एडमिट कराया गया था. पटना स्थित राबड़ी आवास पर सीढ़ियों से गिरने के चलते उनके कंधे में फ्रैक्चर आया था. आज वह बेटी मीसा भारती के साथ पटना लौट रहे हैं.

RJD Chief Lalu Yadav
RJD Chief Lalu Yadav
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 12:31 PM IST

पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) आज दिल्ली से पटना लौट सकते हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू आज शाम की फ्लाइट से पटना आएंगे. पटना आने के बाद वह अपनी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात भी कर सकते हैं. उनके साथ उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी होंगी. हालांकि पहले चर्चा थी कि वह 15 अगस्त को ही आ रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य कारणों से नहीं आ सके.

ये भी पढ़ें: मिलिए बिहार के सेकंड लालू से जो कहते हैं.. 2024 में विपक्षी एकता का चेहरा बनकर PM बनेंगे नीतीश

आज दिल्ली से पटना वापस आ सकते हैं लालू: पटना में सीढ़ी से गिरने के बाद बेहतर इलाज के लिए लालू दिल्ली गए थे. एम्स में इलाज के बाद वह मीसा भारती के सरकारी आवास पर ही रुके हुए हैं. लालू प्रसाद के पटना आने की खबर के बाद लालू परिवार के साथ-साथ आरजेडी के नेताओं और समर्थकों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है. बताया जा रहा था कि विस्तार में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद खुद दिल्ली से पटना आएंगे लेकिन लालू नहीं आ पाए. अब यह खबर सामने आ रही है कि लालू बुधवार की शाम पटना आएंगे. पटना आने के बाद वह अपनी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात भी कर सकते हैं.

नीतीश मंत्रिमंडल में आरजेडी के 17 मंत्री: मंगलवार को नीतीश मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हुआ. जिसमें आरजेडी की तरफ से तेजप्रताप यादव समेत कुल 16 मंत्रियों ने शपथ ली. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जोड़कर अब कैबिनेट में आरजेडी कोटे से 17 मंत्री हो गए हैं. तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, शहरी विकास व आवास और ग्रामीण कार्य विभाग मिला है. वहीं, तेजप्रताप यादव को पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है.

आरजेडी से इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ: नीतीश कुमार कैबिनेट में आरजेडी कोटे से तेजस्वी समेत 16 मंत्री बने हैं. आरजेडी से जो नेता मंत्री बने हैं, उनमें तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, अनिता देवी शामिल हैं। सुरेंद्र यादव, चंद्रशेखर, ललित यादव, कार्तिक सिंह, रामानंद यादव, सुधाकर सिंह, सरबजीत कुमार, सुरेंद्र राम, मोहम्मद इजरायल मंसूरी, समीर महासेठ और जितेंद्र राय शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: सिंगापुर जाने के लिए लालू यादव को चाहिए पासपोर्ट, कोर्ट में लगायी अर्जी


पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) आज दिल्ली से पटना लौट सकते हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू आज शाम की फ्लाइट से पटना आएंगे. पटना आने के बाद वह अपनी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात भी कर सकते हैं. उनके साथ उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी होंगी. हालांकि पहले चर्चा थी कि वह 15 अगस्त को ही आ रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य कारणों से नहीं आ सके.

ये भी पढ़ें: मिलिए बिहार के सेकंड लालू से जो कहते हैं.. 2024 में विपक्षी एकता का चेहरा बनकर PM बनेंगे नीतीश

आज दिल्ली से पटना वापस आ सकते हैं लालू: पटना में सीढ़ी से गिरने के बाद बेहतर इलाज के लिए लालू दिल्ली गए थे. एम्स में इलाज के बाद वह मीसा भारती के सरकारी आवास पर ही रुके हुए हैं. लालू प्रसाद के पटना आने की खबर के बाद लालू परिवार के साथ-साथ आरजेडी के नेताओं और समर्थकों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है. बताया जा रहा था कि विस्तार में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद खुद दिल्ली से पटना आएंगे लेकिन लालू नहीं आ पाए. अब यह खबर सामने आ रही है कि लालू बुधवार की शाम पटना आएंगे. पटना आने के बाद वह अपनी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात भी कर सकते हैं.

नीतीश मंत्रिमंडल में आरजेडी के 17 मंत्री: मंगलवार को नीतीश मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हुआ. जिसमें आरजेडी की तरफ से तेजप्रताप यादव समेत कुल 16 मंत्रियों ने शपथ ली. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जोड़कर अब कैबिनेट में आरजेडी कोटे से 17 मंत्री हो गए हैं. तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, शहरी विकास व आवास और ग्रामीण कार्य विभाग मिला है. वहीं, तेजप्रताप यादव को पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है.

आरजेडी से इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ: नीतीश कुमार कैबिनेट में आरजेडी कोटे से तेजस्वी समेत 16 मंत्री बने हैं. आरजेडी से जो नेता मंत्री बने हैं, उनमें तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, अनिता देवी शामिल हैं। सुरेंद्र यादव, चंद्रशेखर, ललित यादव, कार्तिक सिंह, रामानंद यादव, सुधाकर सिंह, सरबजीत कुमार, सुरेंद्र राम, मोहम्मद इजरायल मंसूरी, समीर महासेठ और जितेंद्र राय शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: सिंगापुर जाने के लिए लालू यादव को चाहिए पासपोर्ट, कोर्ट में लगायी अर्जी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.