पटना: बिहार विधान परिषद के लिए आरजेडी की ओर से तीनों प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भर दिया है. इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने विधान परिषद के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. आगामी 7 जुलाई को विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं.
आरजेडी ने बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह, बीएन कॉलेज के प्रोफेसर रामबली सिंह चंद्रवंशी और मुंबई के बड़े कारोबारी फारुख शेख को अपना उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि फारुख शेख शिवहर के रहने वाले हैं.
आरजेडी प्रत्याशियों का नांमाकन- LIVE UPDATE
RJD MLC प्रत्याशी रामबली चंद्रवंशी का बयान
- 'लालू यादव के कदमों पर ही तेजस्वी यादव चल रहे'
- 'हमारा नाम आने पर सीएम की बेचैनी बढ़ गई है'
- 'सीएम 15 साल से अतिपिछड़ों को मूर्ख बना रहे हैं
RJD MLC प्रत्याशी सुनील सिंह का बयान
- 'हम 16 साल बिस्कोमान के चेयरमैन रहे हैं'
- 'किसानों ने विधान परिषद भेजने की मांग की'
- 'आरजेडी से अलग हुए नेताओं को बताया मेंढक'
- 'टूट पर बोले- बारिश आने पर मेंढक निकलते हैं'
RJD MLC प्रत्याशी फारुख शेख का बयान
- 'पहले से पार्टी से जुड़े, अब जिम्मेदारी बढ़ गई है'
- 'आरजेडी में टूट पर बोले- ऐसा नहीं, सब ठीक है'
- चुनौती को पार्टी मिलकर पार करेगी
आरजेडी ने की उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
मंगलवार को आरजेडी के पांच एमएलसी जदयू में शामिल हो गए थे. उसके बाद से उम्मीदवारों के नाम के चयन को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन पार्टी के बड़े नेताओं के साथ लगातार मंथन करने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इन तीनों लोगों को विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया है.