पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राज्य और केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक गुरूवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित हुई. जिसमें सर्वसम्मति से लालू प्रसाद यादव को बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का चयन करने के लिए अधिकृत किया गया.
लालू यादव करेंगे फैसला
बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि राज्य संसदीय बोर्ड के प्रस्ताव पर केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने मुहर लगा दी है. लालू यादव को पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का चयन करने के लिए अधिकृत किया गया है.
9 सीटों पर होगा चुनाव
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि अगले कुछ दिनों में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. बिहार विधान परिषद में विधानसभा कोटे की 9 सीटों के लिए 6 जुलाई को चुनाव होगा.
बिहार विधान परिषद चुनाव
बता दें कि बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 18 जून से 25 जून तक नामांकन होने वाला है. आरजेडी की ओर से तीन उम्मीदवार चुने जाएंगे. इस चुनाव के बाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चार और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चार प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा होगी. इसका फैसला भी लालू यादव करेंगे.
शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि
जगदानंद सिंह ने कहा कि पार्टी की बैठक में भारत चीन विवाद के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नेताओं के साथ मीडिया कर्मियों को भी अपना बचाव करते हुए काम करना चाहिए.