पटना: बिहार के तमाम राजनीतिक दल संगठनात्मक चुनाव संपन्न कराने में जुटे हैं. जेडीयू ने जहां संगठन उपचुनाव को पूरा करा लिया है. वहीं, आरजेडी चुनाव पूरी कराने के अंतिम दौर में है. ऐसे में बीजेपी कहीं ना कहीं पिछड़ रही है. विपक्ष के दलों ने इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.
आरजेडी ने किया कटाक्ष
आरजेडी का कहना है कि बीजेपी में अब लोकतंत्र नहीं बचा है. बीजेपी के लोग इलेक्शन नहीं बल्कि सेलेक्शन में विश्वास रखते हैं. आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने कहा है कि बीजेपी के अंदर आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. कुछ शीर्ष नेता हैं जो अपनी मर्जी कार्यकर्ताओं पर थोप रहे हैं.
यह भी पढ़ें: RJD नेता चितरंजन गगन का आरोप- 'सूबे में भ्रष्टाचारियों का है बोलबाला'
हालांकि, बीजेपी दावा कर रही है कि दिसंबर में ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि बीजेपी, आरजेडी और जेडीयू सभी ने सदस्यता अभियान पूरा कर लिया है. लेकिन, संगठनात्मक चुनाव में बीजेपी पिछड़ती जा रही है.