ETV Bharat / state

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर बिफरी RJD- 'बोली बिहार में योगी मॉडल सही नहीं' - RJD attacks Nitish government

पटना में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ हो रहे कार्रवाई को लेकर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो भी हो रहा है वो कहीं से भी सही नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

RJD State President Jagdanand Singh
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 6:03 PM IST

पटना: राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित नेपाली नगर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान आक्रोशित लोगों की पुलिस से झड़प भी हुई है. बुलडोजर के माध्यम से अवैध मकानों को तोड़ा जा रहा है. जिसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने बड़ा बयान दिया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी योगी और मोदी के बुलडोजर मॉडल को अपना कल्चर बनाना चाहते हैं और उन्हें खुश करने के लिए ही इस तरह का काम बिहार में करा रहे हैं, जो कहीं से भी उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें-पटना में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल, पथराव में सिटी SP घायल

राजद का नीतीश पर हमला: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि "जहां तक हमारी जानकारी है. वर्ष 1975 से ही सरकार किसानों से वहां जमीन लिया था लेकिन अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला था. पूरी तरह से किसान सरकार को जमीन नहीं दिए थे. किसानों ने आम आदमी से जमीन बेचा और वहां पर धीरे-धीरे हजारों मकान बन गए. मकान भी प्रशासन नहीं बनाया और आज जिला प्रशासन के लोग उस मकान को तोड़ रहे हैं, जो की ठीक नहीं है."

"इन मकान को बनाने में ही लोगों ने करोड़ों की राशि निवेश की और सरकार उसे तोड़ रही है. बिहार में भी नीतीश कुमार योगी मॉडल लाना चाहते हैं. भाजपा को खुश करने के लिए वह इस तरह की कार्रवाई जिला प्रशासन से करवा रहे हैं. सरकार अगर चाहती तो उस जमीन का सेटलमेंट भी करवा सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है."- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद

"सरकार का संबंधित विभाग है, उसके पास सभी तथ्य हैं. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई हो रही है. इससे पहले भी नोटिस सर्व किया गया होगा या बहुत सारी ओपचारिकताएं पूरी की गई होगी. सरकार का संबंधित विभाग तथ्यों के आधार पर चीजों को करता है. इसपर हमलोगों की क्या विशेष टिप्पणी हो सकती है. यह तो देखने का विषय है. जहां भी इस तरह की चूक हुई है. जिन भी अधिकारियों की वजह से इस तरह की चूक हुई है. निश्चित तौर पर उन लोगों पर भी कार्रवाई होगी."- अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू

अवैध मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर: दरअसल, पिछले महीने नोटिस देने के बाद 20 एकड़ पर बने अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए दर्जनों बुलडोजर के साथ पटना जिला प्रशासन की टीम और सैकड़ों पुलिस बल की टीम राजीव नगर इलाके के नेपाली नगर पहुंची. जहां अपने मकान को टूटता देख स्थानीय लोग उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस घटना में पटना के सिटी एसपी सेंट्रल उपद्रवियों के पत्थर से घायल हो गए. स्थानीय लोग बीच सड़क पर पुलिस को रह-रह कर खदेड़ रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है.

पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान: आपको बताएं कि पिछले दिनों राजीवनगर के लोगों ने बुलडोजर पर रोक लगाने की मांग को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) के पटना स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन भी किया था. इन प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. इनका कहना है कि पटना प्रशासन ने राजीव नगर के नेपाली नगर में 3 दर्जन से ज्यादा मकान को तोड़ने का आदेश जारी किया है. यहां लगभग 20 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर पटना उच्च न्यायालय के जजों के लिए आवास बनाया जाना है. सदर अंचलाधिकारी की ओर से 70 लोगों को नोटिस भेजा गया है. यह इलाका राजीव नगर थाने और कर्पूरी भवन के पीछे वाला इलाका है. इससे पहले नेपाली नगर के घुड़दौड़ रोड में सीआईएसएफ के कैंप कार्यालय, सीबीएसई के लिए भूमि अधिग्रहित की गई थी. इस दौरान इस इलाके में स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच हंगामा हुआ था.

ये भी पढ़ें-ये भी पढ़ें-पटना में अतिक्रमण हटाने पर बवाल, पथराव में सिटी SP घायल

पटना: राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित नेपाली नगर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान आक्रोशित लोगों की पुलिस से झड़प भी हुई है. बुलडोजर के माध्यम से अवैध मकानों को तोड़ा जा रहा है. जिसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने बड़ा बयान दिया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी योगी और मोदी के बुलडोजर मॉडल को अपना कल्चर बनाना चाहते हैं और उन्हें खुश करने के लिए ही इस तरह का काम बिहार में करा रहे हैं, जो कहीं से भी उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें-पटना में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल, पथराव में सिटी SP घायल

राजद का नीतीश पर हमला: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि "जहां तक हमारी जानकारी है. वर्ष 1975 से ही सरकार किसानों से वहां जमीन लिया था लेकिन अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला था. पूरी तरह से किसान सरकार को जमीन नहीं दिए थे. किसानों ने आम आदमी से जमीन बेचा और वहां पर धीरे-धीरे हजारों मकान बन गए. मकान भी प्रशासन नहीं बनाया और आज जिला प्रशासन के लोग उस मकान को तोड़ रहे हैं, जो की ठीक नहीं है."

"इन मकान को बनाने में ही लोगों ने करोड़ों की राशि निवेश की और सरकार उसे तोड़ रही है. बिहार में भी नीतीश कुमार योगी मॉडल लाना चाहते हैं. भाजपा को खुश करने के लिए वह इस तरह की कार्रवाई जिला प्रशासन से करवा रहे हैं. सरकार अगर चाहती तो उस जमीन का सेटलमेंट भी करवा सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है."- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद

"सरकार का संबंधित विभाग है, उसके पास सभी तथ्य हैं. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई हो रही है. इससे पहले भी नोटिस सर्व किया गया होगा या बहुत सारी ओपचारिकताएं पूरी की गई होगी. सरकार का संबंधित विभाग तथ्यों के आधार पर चीजों को करता है. इसपर हमलोगों की क्या विशेष टिप्पणी हो सकती है. यह तो देखने का विषय है. जहां भी इस तरह की चूक हुई है. जिन भी अधिकारियों की वजह से इस तरह की चूक हुई है. निश्चित तौर पर उन लोगों पर भी कार्रवाई होगी."- अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू

अवैध मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर: दरअसल, पिछले महीने नोटिस देने के बाद 20 एकड़ पर बने अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए दर्जनों बुलडोजर के साथ पटना जिला प्रशासन की टीम और सैकड़ों पुलिस बल की टीम राजीव नगर इलाके के नेपाली नगर पहुंची. जहां अपने मकान को टूटता देख स्थानीय लोग उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस घटना में पटना के सिटी एसपी सेंट्रल उपद्रवियों के पत्थर से घायल हो गए. स्थानीय लोग बीच सड़क पर पुलिस को रह-रह कर खदेड़ रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है.

पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान: आपको बताएं कि पिछले दिनों राजीवनगर के लोगों ने बुलडोजर पर रोक लगाने की मांग को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) के पटना स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन भी किया था. इन प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. इनका कहना है कि पटना प्रशासन ने राजीव नगर के नेपाली नगर में 3 दर्जन से ज्यादा मकान को तोड़ने का आदेश जारी किया है. यहां लगभग 20 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर पटना उच्च न्यायालय के जजों के लिए आवास बनाया जाना है. सदर अंचलाधिकारी की ओर से 70 लोगों को नोटिस भेजा गया है. यह इलाका राजीव नगर थाने और कर्पूरी भवन के पीछे वाला इलाका है. इससे पहले नेपाली नगर के घुड़दौड़ रोड में सीआईएसएफ के कैंप कार्यालय, सीबीएसई के लिए भूमि अधिग्रहित की गई थी. इस दौरान इस इलाके में स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच हंगामा हुआ था.

ये भी पढ़ें-ये भी पढ़ें-पटना में अतिक्रमण हटाने पर बवाल, पथराव में सिटी SP घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.