पटना: बिहार में आरजेडी कार्यकर्ताओं पर प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज के विरोध में सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में दिया कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है. दरअसल, बिहार विधानसभा के घेराव के लिए पटना की सड़कों पर उतरे आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हंगामा किया. उन्होंने पुलिस के साथ मीडिया पर भी हमला कर दिया. पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें- काम की बात छोड़कर सदन के अंदर और बाहर सबकुछ... प्रदर्शन, हंगामा, बवाल और हाथापाई
मनोज कुमार झा ने ट्विटर पर लिखा- ''माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी..आपके इशारे और इरादे के अनुरूप विधानसभा के अन्दर इस तरह की अमानवीय पुलिसिये हमले की गूंज कल संसद में भी सुनाई देगी. तैयार रहिये...नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी इसे मुकम्मल अंजाम तक ले जाकर आपकी विदाई सुनिश्चित करेंगे.''
-
मा. मुख्यमंत्री @NitishKumar जी..आपके इशारे और इरादे के अनुरूप विधानसभा के अन्दर इस तरह की अमानवीय पुलिसिये हमले की गूँज कल संसद में भी सुनाई देगी. तैयार रहिये...नेता प्रतिपक्ष @yadavtejashwi ji इसे मुकम्मल अंजाम तक ले जाकर आपकी विदाई सुनिश्चित करेंगे. pic.twitter.com/aMuUpxGfoR
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) March 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मा. मुख्यमंत्री @NitishKumar जी..आपके इशारे और इरादे के अनुरूप विधानसभा के अन्दर इस तरह की अमानवीय पुलिसिये हमले की गूँज कल संसद में भी सुनाई देगी. तैयार रहिये...नेता प्रतिपक्ष @yadavtejashwi ji इसे मुकम्मल अंजाम तक ले जाकर आपकी विदाई सुनिश्चित करेंगे. pic.twitter.com/aMuUpxGfoR
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) March 23, 2021मा. मुख्यमंत्री @NitishKumar जी..आपके इशारे और इरादे के अनुरूप विधानसभा के अन्दर इस तरह की अमानवीय पुलिसिये हमले की गूँज कल संसद में भी सुनाई देगी. तैयार रहिये...नेता प्रतिपक्ष @yadavtejashwi ji इसे मुकम्मल अंजाम तक ले जाकर आपकी विदाई सुनिश्चित करेंगे. pic.twitter.com/aMuUpxGfoR
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) March 23, 2021
इससे पहले, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को 'समाजवाद के नाम पर कलंक' बताया है। उन्होंने नीतीश को चुनौती देते हुए ट्वीट किया है कि 'चलाओ गोली मर्द हो तो..'
-
नीतीश कुमार समाजवाद के नाम पर कलंक है। धब्बा है। लोहिया जयंती के दिन सड़क पर हमारे साथ नौकरी माँग रहे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज और पत्थरबाज़ी करवाते है। और उसी दिन सदन में काला पुलिसया क़ानून लेकर आते है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम इनकी गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे। चलाओ गोली मर्द हो तो..
">नीतीश कुमार समाजवाद के नाम पर कलंक है। धब्बा है। लोहिया जयंती के दिन सड़क पर हमारे साथ नौकरी माँग रहे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज और पत्थरबाज़ी करवाते है। और उसी दिन सदन में काला पुलिसया क़ानून लेकर आते है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 23, 2021
हम इनकी गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे। चलाओ गोली मर्द हो तो..नीतीश कुमार समाजवाद के नाम पर कलंक है। धब्बा है। लोहिया जयंती के दिन सड़क पर हमारे साथ नौकरी माँग रहे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज और पत्थरबाज़ी करवाते है। और उसी दिन सदन में काला पुलिसया क़ानून लेकर आते है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 23, 2021
हम इनकी गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे। चलाओ गोली मर्द हो तो..
विधायकों ने स्पीकर को बंधक बनाया
बिहार विधानसभा में मंगलवार को वो हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ. नीतीश सरकार के बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध में विधानसभा के बाहर से लेकर अंदर तक जो कुछ हुआ उसने लोकतंत्र को तार-तार कर दिया. विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को उनके ही चैंबर में बंधक बना दिया. इस दौरान पुलिस को बुलाया गया. मार्शलों ने विपक्षी दलों के सदस्यों को वहां से हटाने की कोशिश की तो भिड़ गए.
ये भी पढ़ें- दोपहर में सड़क पर... शाम में सदन के अंदर और बाहर, पटना में विपक्ष का गदर जारी है!
इसके बाद एक-एक कर विपक्ष के विधायकों को सुरक्षाकर्मी बाहर निकालने लगे. धक्का-मुक्की के बीच मारपीट होने लगी और मखदुमपुर से राजद विधायक सतीश कुमार दास बेहोश हो गए. कई अन्य आरजेडी विधायकों को भी चोटें भी आईं.
आरजेडी का प्रदर्शन और हंगामा
इससे पहले, बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने मंगलवार को विधानसभा घेराव करने की घोषणा की थी, जिसे प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. इसके बावजूद बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता गांधी मैदान के पास एकत्रित हो गए और विधानसभा की ओर बढ़ने लगे. अधिकांश लोग बिना मास्क लगाए सड़कों पर उतरे.
ये भी पढ़ें- महिला विधायकों ने आसन को घेरा, लेडिज मार्शल ने हाथ पकड़कर 'माननियों' को बाहर निकाला
इस बीच जमकर पथराव किया गया. पत्थरबाजी किस घटना ने पुलिस समेत कई मीडियाकर्मियों को भी चोट आई है. आरजेडी कार्यकर्ताओं के इस बवाल के जवाब में पुलिस ने भी जमकर लाठियां बरसाईं साथ ही पानी के छींटे की भी बौछार की. और पुलिस को भी लाठियां भांजनी पड़ी. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें भी छोड़ी गई. इस दौरान डाक बंगला चौराहा रणक्षेत्र बना रहा.