पटना: बिहार विधानसभा उपचुनाव (By-Election) में कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) और तारापुर (Tarapur) सीट पर आरजेडी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. दोनों ही सीट पर आरजेडी के ही उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नामों की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर RJD ने ठोका दावा, पशोपेश में कांग्रेस
गणेश भारती को कुशेश्वरस्थान और अरुण कुमार साह को तारापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब जगदानंद सिंह से पूछा गया कि कुशेश्वरस्थान सीट पर RJD के उम्मीदवार उतारने पर कांग्रेस नाराज नहीं होगी? तो उन्होंने जवाब दिया कि नामों की घोषणा महागठबंधन के घटक दलों की सहमति से की गई है.
जगदानंद सिंह ने साफ साफ कहा है कि इस लिस्ट को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने फाइनल किया है. उन्हीं के कहने पर वो यहां घोषणा करने आए हैं. महागठबंधन के सभी घटक दल के नेताओं से बातचीत के बाद इसकी घोषणा पार्टी की ओर से की जा रही है.
'निश्चित तौर पर इस बार लड़ाई बहुत कड़ी होने वाली है. इस बार कहीं न कहीं फिरका परस्ती ताकतों को बिहार में हराना है. यही सोच कर उनकी पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल का ही उम्मीदवार मैदान में उतारा है. कहीं भी इसको लेकर गठबंधन में कोई आपत्ति नहीं है.'- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार में 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों ही सीटें जदयू विधायकों के निधन के कारण खाली हुई है. नीतीश कुमार के लिए दोनों सीट प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई है.