पटना: 23 मार्च विधानसभा घेराव को लेकर राजद द्वारा राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में पोस्टर लगाया गया है. जिसमें महाभारत के धृतराष्ट्र की तर्ज पर नीतीश कुमार को धृतराष्ट्र और डिप्टी सीएम रेणु देवी को गांधारी के रूप में उनकी आंखों पर पट्टी बांधे हुए दर्शाया गया है. राजद द्वारा लगाए गए इस पोस्टर पर विवाद शुरू हो गया है. जदयू बीजेपी के नेताओं ने राजद द्वारा लगाए गए पोस्टर पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए राजद के नेताओं की मानसिकता पर सवाल खड़ा किया है.
ये भी पढ़ें- RJD के पोस्टर में नीतीश 'धृतराष्ट्र' तो ये महिला कौन? स्लोगन भी पढ़ लीजिए
मानसिकता पर सवाल
राजद कार्यकर्ता भले ही अपने नेताओं के नजर में आने के लिए इस तरह के पोस्टर लगा रहे हों, लेकिन राजद कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए इस तरह के पोस्टर अब विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. राजद द्वारा लगाए गए धृतराष्ट्र वाले पोस्टर को लेकर जदयू और बीजेपी ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी मानसिकता पर सवाल खड़ा किया है.
![उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-03-jdu-bjp-on-rjd-poster-7205536_22032021141226_2203f_1616402546_37.jpg)
ऐसा पोस्टर लगाना गलत
'हमारे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हम ऐसी ही उम्मीद कर सकते हैं. इन्हें तो लोकतंत्र में भरोसा ही नहीं है. इनका भरोसा लूटतंत्र पर है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले के बिहार में क्या था और अभी के बिहार में क्या है उनको उस पर कुछ कहना चाहिए या कुछ छपवाना चाहिए. लेकिन वे ऐसे पोस्टर लगवा रहे हैं, जो कतई सही नहीं है. हमारे नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब जनता की भलाई के लिए कुछ करते हैं, उनके कार्यों को लेकर जब कोई अनाप-शनाप बोलता है, वह बिल्कुल निराधार है.' -उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
ये भी पढ़ें- मुंह पर मास्क... कान में स्पीकर... बाहर से आंसर... चोरी का यह तरीका देख हो जाएंगे हैरान
![निखिल आनंद, प्रवक्ता, बीजेपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-03-jdu-bjp-on-rjd-poster-7205536_22032021141226_2203f_1616402546_110.jpg)
सार्वजनिक तौर पर मांगें माफी
'राजद का पूरा कुंबा मानसिक रूप से दिवालिया हो गया है. राजद के जितने भी कार्यकर्ता और नेता हैं. वे सब कौरव की सेना बने हुए हैं. जिस तरह से अपमानजनक पोस्टर राजद की तरफ से लगाया गया है. उसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है. राजद के शीर्ष नेतृत्वकर्ता तेजस्वी यादव को बिहार की जनता, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए. किसी भी राजनीतिक व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए. वैचारिक तौर पर विरोध जायज है लेकिन इस तरह की घटिया सोच की वजह से बिहार की जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर रखा है. आगे भी रखेगी.' -निखिल आनंद, प्रवक्ता, बीजेपी
![इस पोस्टर पर हो रहा विवाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-03-jdu-bjp-on-rjd-poster-7205536_22032021141226_2203f_1616402546_176.jpg)
कल होगा विधानसभा का घेराव
बता दें कि 23 मार्च को बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी को लेकर राजद विधानसभा का घेराव करने वाली है. इसके लिए राजद कार्यकर्ताओं की तरफ से राजधानी पटना की सड़कों पर कई तरह के पोस्टर लगाए गए हैं. राजद कार्यकर्ताओं की तरफ से जो धृतराष्ट्र वाला नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का जो पोस्टर लगा है. वह पोस्टर अब विवादों में घिरता नजर आ रहा है. देखने वाली बात होगी कि बीजेपी जदयू के इस दबाव में राजद की तरफ से क्या कुछ प्रतिक्रिया आती है.