पटना: राज्य में लगातार अपराधियों के बढ़ते मनोबल और कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ढ़ीली होती पकड़ को लेकर विपक्ष हमलावर है. राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपने रिश्तेदारों के सहारे सूबे का शासन चल रहे हैं. इसलिए राज्य में ऐसे हालात बनते जा रहे हैं.
'लगाम ढ़ीला कर चुके हैं सीएम'
भाई वीरेंद्र ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा वह लगाम ढ़ीला कर चुके हैं और अपने सगे संबंधियों की बिहार में पोस्टिंग करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लगातार दूसरे प्रदेश से लाकर अपने सगे संबंधी अधिकारियों को पटना और अन्य जिलों में पोस्टिंग करा रहे हैं.
'सरकार आपके परिवार की है न कि जनता की'
भाई वीरेंद्र ने सगे संबंधी अधिकारियों की पोस्टिंग को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार आपके परिवार की है न कि जनता की. इसलिए जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है. हर दिन लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है और पुलिस कुछ नहीं कर रही है. पुलिस केवल बेगुनाहों को परेशान कर रही है.