पटनाः राजधानी में राजद के विधायक और मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमने विकास निधि से अपने क्षेत्र के लिए 40 लाख रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का घोषणा किया है. परंतु सरकार की तरफ से हमारे क्षेत्र में ना ही राशन बंट रहा है और ना ही कोरोना से लड़ने का उपकरण.
राजद के विधायक ने लगाया बिहार सरकार पर आरोप
देश में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉक डाउन कर रखा है. लॉक डाउन के दौरान सांसद से लेकर विधायक और एमएलसी सभी लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने विकास निधि से और सैलरी से सहायता राशि देने का काम किया है. परंतु राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने अपने मनेर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए इस महामारी के समय में मुख्यमंत्री राहत कोष में 40 लाख रुपये सहायता राशि देने का घोषणा किया है. परंतु हमारे क्षेत्र में सरकार के तरफ से ना ही राशन बंट रहा है और ना ही कोरोना से लड़ने का उपकरण.
पूरे देश में लॉक डाउन
साथ ही भाई वीरेंद्र ने कहा कि सांसदों और विधायकों के क्षेत्र में उनके उपस्थिति और उनके सहयोग में ही राशन या जरूरी उपकरण वितरण होना चाहिए. परंतु बिहार सरकार ने विधायकों से राय लेना भी मुनासिब नहीं समझा है.
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 38
कुल मिलाकर बात करें तो राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी सांसदों और विधायकों ने अपने विकास निधि से अपने क्षेत्रों के विकास के लिए राशि देने का काम किया है. परंतु सरकार के तरफ से बिना उनके सहयोग के ही सभी निर्णय लिए जा रहे हैं. बिहार में अभी तक कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 38 पहुंच गई है. जिसमें से एक व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी है.