पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिन्हा शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और साफ-साफ कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिस तरह का विरोध कांग्रेस या अन्य दल कर रहे हैं वह सर्वविदित है. विपक्षी दलों ने जो गठबंधन बनाया है यह सिर्फ अपने परिवार और अपनी प्रॉपर्टी को बचाने के लिए बनाया है.
'आएंगे तो मोदी ही'- ऋतुराज सिन्हा: ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि इंडी अलायंस स्वार्थ का गठबंधन है और यही कारण है की सीट शेयरिंग को लेकर इन लोगों के बीच विवाद हो रहा है. उन्होंने कहा कि जनता भी जान रही है कि जितने भी घोटालेबाज हैं, वह एकजुट होकर नरेंद्र मोदी सरकार को हटाना चाह रही है.
"जनता ऐसा होने नहीं देगी. यह कुछ भी कर लें अगले चुनाव के बाद अगर कोई आएगा तो वह मोदी ही आएंगे. मोदी ही देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे. जनता ने पूरी तरह से मन बना लिया है और जनता इस बार भी नरेंद्र मोदी को ही साथ देने का काम करेगी."- ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय महामंत्री, बीजेपी
राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर तंज: ऋतुराज सिन्हा ने कांग्रेस द्वारा राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार करने पर भी हमला किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही सनातन धर्म की विरोधी रही है. राम मंदिर मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में किस तरह का हलफनामा देने का काम कांग्रेस ने किया था यह जनता ने भी देखा है. उनके डीएनए में ही सनातन विरोध है. एक बात समझ लीजिए कि जो लोग राम मंदिर का विरोध करेंगे, जनता भी उनका विरोध करेगी.
'जवाहरलाल नेहरू ने भी ऐसा ही किया था': उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण हुआ था तो उस समय के पीएम जवाहरलाल नेहरू ने मंदिर जाने से इनकार कर दिया था. इतना ही नहीं डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को भी वहां जाने से रोका था. उसके बावजूद राजेंद्र बाबू गए थे. वहीं कांग्रेस पार्टी रामलला के मंदिर का भी बहिष्कार कर रही है.
ऋतुराज का नीतीश सरकार पर हमला: महादलित बच्चियों के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर ऋतुराज ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बिहार में पिछड़ा अति पिछड़ा और दलित की बात करती है. पटना में ही दलित बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो जाता है और अभी तक आरोपी नहीं पकड़े जा रहे हैं. आप समझ लीजिए कि किस तरह का शासन प्रशासन बिहार में काम कर रहा है.
पढ़ें- 'सीट शेयरिंग को लेकर हमारे यहां मामला बहुत पॉजिटिव, BJP वाले चश्मा पहने हुए हैं' : तेजस्वी यादव