- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर रितेश पांडे के सॉन्ग रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर हिट हो जाते हैं. वो अपने अभिनय और गायकी के दम पर किस भी गाने को हिट करने की ताकत रखते हैं. वहीं सिंगर शिवानी सिंह ने भी बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में खुद की पकड़ बना ली है. शिवानी की आवाज का जादू है कि उनका हर गाना हिट हो जाता है. इनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. अब इन दोनों सिंगरों का एक साथ गाना 'आम सासाराम मे जाई' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रविवार को रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया है.
![न्यू भोजपुरी सॉन्ग आम सासाराम मे जाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-07-2023/bh-pat-02-bhojpuri-gana-breaking-7204423_09072023131021_0907f_1688888421_514.jpg)
नीतू यादव ने ढाया कहर: इस गाने में भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री नीतू यादव ने परफॉर्म किया है. वे रितेश पांडे के साथ कदम से कदम मिलाकर अपनी कातिलाना अदाओं का जादू चला रही हैं. नीतू यादव की कातिलाना अदाएं दर्शकों को दिवाना बना रही है. इस गाने में नीतू यादव पूछती है कि 'कुछ कमी बा ना हमरा सउदा में, ई त डाल के पकावल हा हउदा में... इस पर रितेश पांडे बड़े ही हसमुख अंदाज में कहते हैं कि 'सारा कमाई ई ईनाम में जाई, एक दाम खुलेआम बोला हो, तोहर आम सासाराम में जाई.'
लजवाब है दोनों की केमिस्ट्री: गाने में दोनों के ऑउटफिट शानदार लग रहे हैं और दोनों के बीच की केमिस्ट्री भी जबरदस्त है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'आम सासाराम मे जाई' गाने को रितेश पांडे और शिवानी सिंह ने मिलकर गाया है. वहीं इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. जबकि इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. गाने का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया हैं. गाने का निर्देशन गोल्डी जैसवाल ने किया है, कोरियोग्राफर विकाश जिसन हैं.