ETV Bharat / state

Holi Song 2023: रितेश पांडेय और शिल्पी राज का होली गीत 'रंग से एलर्जी' रिलीज, हो रहा वायरल - भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड

होली आने वाला है. होली पर रंग का खुमार चढ़ने से पहले रितेश पांडेय और शिल्पी राज का नया गाना रंग से एलर्जी (Holi song Rang Se Allergy Released) धमाल मचा रहा है. गाना रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गया है.

एलर्जी वाला गाना
एलर्जी वाला गाना
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 4:34 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड (Bhojpuri Music World) में रितेश पांडे और शिल्पी राज का नाम टॉप सिंगर्स में शुमार किया जाता है. उनके धमाकेदार गाने अक्सर वायरल हो जाते हैं. अब होली के पहले उनके नए गाने ने धमाल मचा रखा है. सिंगर एक्टर रितेश पांडेय का होली सांग 'रंग से एलर्जी' (Ritesh Pandey and Shilpi Raj Holi song) ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. उनका यह होली सांग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जो रिलीज होते ही वायरल हो गया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO : जोगीरा सारा रा रा... गंवई अंदाज के चैता का मजा लीजिए

रितेश पांडे का नया गाना रिलीज: म्यूजिक वीडियो में एक्टर रितेश पांडे अपने चिर परिचित अंदाज में ऑडियंस को एंटरटेन करते दिख रहे हैं. वहीं, उनका साथ अभिनेत्री काजल राज ने दिया है. दोनों के बीच की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है. इस गाने को रितेश पांडेय के साथ ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. उन्होंने रितेश पांडेय के साथ मिलकर प्लेबैक सिंगिंग किया है, जो अब दर्शकों को वह पसंद भी आ रहा है.

होली पर भोजपुरी गाने का धमाल: गाने में रितेश पांडेय अपनी साली काजल राज के साथ होली खेलने के लिए उससे कहते हैं और गाते हैं, लाइल बानी रंग... रंगब अंग-अंग... साली जी ए साली जी... होली के उमंग... करा न बेढंग... साली जी ए साली जी... काहे भगेलू डेराई, नइखे घोरल मिरचाई..., इस पर काजल राज जबाव में कहती कि मोरा इरादा न फर्जी बा...ए जीजा जी... डलववाई का न तोहरा से मर्जी बा... जीजा हई रंग से एलर्जी बा...गाने में जहां रितेश अपने मस्ती भरे अंदाज में डांस कर रहे हैं. वहीं काजल उनका साथ बखूबी दे रही है. इस गाने में रितेश हरे रंग की शर्ट और काले रंग के जीन्स पहने हैं, तो काजल ने वेस्टर्न ऑउटफिट कैरी किया है.

दर्शक कर रहे पसंद: म्यूजिक वीडियो के पिक्चराइजेशन में रितेश के साथ काजल राज डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही है. दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद की जा रही है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत इस गाने के लिरिक्स राहुल राज पांडेय ने लिखे हैं. म्यूजिक विक्की वॉक्स का है, गाने को कंपोज राहुल राय ने किया है, वहीं इसकी परिकल्पना छोटन पांडेय, कैमरा सुनील बाबा, ब्रिजेश यादव और एडिट पप्पू यादव ने किया है. गाने के कोरियोग्राफर बॉबी जंक्शन है. डीआई रोहित सिंह और पोस्टप्रोडक्शन की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने निभाई है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड (Bhojpuri Music World) में रितेश पांडे और शिल्पी राज का नाम टॉप सिंगर्स में शुमार किया जाता है. उनके धमाकेदार गाने अक्सर वायरल हो जाते हैं. अब होली के पहले उनके नए गाने ने धमाल मचा रखा है. सिंगर एक्टर रितेश पांडेय का होली सांग 'रंग से एलर्जी' (Ritesh Pandey and Shilpi Raj Holi song) ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. उनका यह होली सांग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जो रिलीज होते ही वायरल हो गया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO : जोगीरा सारा रा रा... गंवई अंदाज के चैता का मजा लीजिए

रितेश पांडे का नया गाना रिलीज: म्यूजिक वीडियो में एक्टर रितेश पांडे अपने चिर परिचित अंदाज में ऑडियंस को एंटरटेन करते दिख रहे हैं. वहीं, उनका साथ अभिनेत्री काजल राज ने दिया है. दोनों के बीच की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है. इस गाने को रितेश पांडेय के साथ ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. उन्होंने रितेश पांडेय के साथ मिलकर प्लेबैक सिंगिंग किया है, जो अब दर्शकों को वह पसंद भी आ रहा है.

होली पर भोजपुरी गाने का धमाल: गाने में रितेश पांडेय अपनी साली काजल राज के साथ होली खेलने के लिए उससे कहते हैं और गाते हैं, लाइल बानी रंग... रंगब अंग-अंग... साली जी ए साली जी... होली के उमंग... करा न बेढंग... साली जी ए साली जी... काहे भगेलू डेराई, नइखे घोरल मिरचाई..., इस पर काजल राज जबाव में कहती कि मोरा इरादा न फर्जी बा...ए जीजा जी... डलववाई का न तोहरा से मर्जी बा... जीजा हई रंग से एलर्जी बा...गाने में जहां रितेश अपने मस्ती भरे अंदाज में डांस कर रहे हैं. वहीं काजल उनका साथ बखूबी दे रही है. इस गाने में रितेश हरे रंग की शर्ट और काले रंग के जीन्स पहने हैं, तो काजल ने वेस्टर्न ऑउटफिट कैरी किया है.

दर्शक कर रहे पसंद: म्यूजिक वीडियो के पिक्चराइजेशन में रितेश के साथ काजल राज डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही है. दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद की जा रही है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत इस गाने के लिरिक्स राहुल राज पांडेय ने लिखे हैं. म्यूजिक विक्की वॉक्स का है, गाने को कंपोज राहुल राय ने किया है, वहीं इसकी परिकल्पना छोटन पांडेय, कैमरा सुनील बाबा, ब्रिजेश यादव और एडिट पप्पू यादव ने किया है. गाने के कोरियोग्राफर बॉबी जंक्शन है. डीआई रोहित सिंह और पोस्टप्रोडक्शन की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने निभाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.