नई दिल्ली/पटना : राजधानी दिल्ली में अनलॉक 1.0 के दौरान कई रियायतें दी गई हैं, लेकिन कोरोना के कारण हुई आर्थिक हानि की मार अभी भी रुकी नहीं है. रिक्शा चालकों पर इसकी ऐसी मार पड़ी है कि अब वे रिक्शा बेचकर घर वापस जाने की तैयारी करने लगे हैं.
रिक्शा बेचने को मजबूर हुए चालक
पेड़ की छांव में बैठे रिक्शा चालकों को देखकर ऐसा लगता है कि ये जून की धूप से बचने के लिए बैठे होंगे, लेकिन असलियत ये है कि इनके पास काम ही नहीं है. सुबह से ये रिक्शा लेकर इधर-उधर भटकते रहते हैं, लेकिन अब यहां एक भी सवारी नहीं मिलते है. ये स्थिति अनलॉक की शुरुआत से ही है. ऐसे में इन्हें अपना गुजारा करना मुश्किल हो रहा है, इसलिए वे रिक्शा बेचने की तैयारी में हैं.
'रिक्शा बेचकर चले जाएंगे बिहार वापस '
इनका कहना है कि यहां ये स्थिति कब तक रहेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है. ऐसे में बिना काम के कब तक यहां रहेंगे. इसलिए इन्होंने मन बनाया है कि रिक्शा बेचकर बिहार वापस चले जाएंगे. वहां कम से कम खाने की दिक्कत तो नहीं होगी.