पटना/रीवा : मध्यप्रदेश के रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब गुरुवार की देर रात एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट मंदिर के गुंबद से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार मुख्य पायलट कैप्टन विमल की मौत हो गई. वहीं एक अन्य पायलट जो प्रशिक्षण ले रहा था, वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. (Rewa Plane crash) घायल को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के मुख्य वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन की टीम जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन में उतरते समय गिरा शख्स, RPF जवान ने जान की बाजी लगाकर बचाई जान
एक की मौत, एक घायल: जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात तकरीबन 11:00 बजे इस प्लेन ने हवाई पट्टी से उड़ान भरी तथा कुछ ही देर में प्लेन क्रैश होने की खबर मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने तत्काल दोनों ही घायल पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. इलाज के दौरान मुख्य पायलट कैप्टन विमल की मौत हो गई, जो कि बिहार के पटना के रहने वाले हैं. वहीं एक अन्य साथी पायलट सोनू यादव जो प्रशिक्षण ले रहे थे, वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं और वे राजस्थान के रहने वाले हैं.
ऐसे हुआ हादसा: बता दें इस पूरे घटनाक्रम में जो बात निकलकर सामने आ रही है, उसमें बताया जा रहा है कि देर रात घने कोहरे की वजह से प्रशिक्षण देने वाला प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जो पहले उमरी गांव में स्थित एक पेड़ से टकराया, फिर मंदिर के शिखर से टकराकर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि प्लेन पाल्टन प्रशिक्षण कम्पनी का था, जो उत्तरप्रदेश के फैजाबाद का है.