ETV Bharat / state

बोले CM नीतीश- 'बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम अंडर ग्राउंड कनेक्ट करने की योजना यूनिक' - Bihar Museum in Patna

पटना में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नगर विकास और आवास विभाग की वर्चुअल तरीके से समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम की अंडर ग्राउंड कनेक्टिविटी समेत कई योजनाओं की समीक्षा की.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 6:03 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 1 अणे मार्ग स्थित संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नगर विकास और आवास विभाग की समीक्षा बैठक की. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का पहला इंटरनेशनल म्यूजियम पटना में बिहार म्यूजियम बनाया गया है. पहले से बनाए गए पटना म्यूजियम का विस्तारीकरण कर उसे और भी बेहतर बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार : 1.25 लाख शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ, सरकार ने 15 दिनों का मांगा समय

''बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम अंडर ग्राउंड कनेक्टेड होगा, जो अपने आप में यूनिक होगा. जो प्रपोज एलाइनमेंट दिखाया गया है, यह बढ़िया है. इसमें सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना है. दोनों म्यूजियम की आपस में कनेक्टिविटी से बिहार के पुराने इतिहास को और बेहतर ढंग से समझने में सहुलियत होगी और विस्तृत जानकारी मिल सकेगी.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

सीएम नीतीश ने की समीक्षा बैठक
उन्होंने कहा कि मीठापुर तालाब परियोजना का कॉन्सेप्ट भी बेहतर है. तालाब के चारों ओर अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं, ताकि पूरा क्षेत्र हरियालीयुक्त हो. ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना अच्छी है, इसे जल्द क्रियान्वित करें. इससे राज्य के सभी शहरों की स्वच्छता और बढ़ेगी. इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा. कोरोना संक्रमण की स्थिति कम होने के उपरांत इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर जाकर मुआयना भी करेंगे.

सीएम ने की योजनाओं की समीक्षा

समीक्षा बैठक की मुख्य बातें:

  1. बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम अंडर ग्राउंड कनेक्टेड होगा, जो अपने आप में यूनिक होगा.
  2. दोनों म्यूजियम की आपस में कनेक्टिविटी से बिहार के पुराने इतिहास को और बेहतर ढंग से समझने में सहुलियत होगी.
  3. मीठापुर तालाब परियोजना के अंतर्गत तालाब के चारों तरफ अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं, ताकि पूरा क्षेत्र हरियालीयुक्त हो.
  4. ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना जल्द क्रियान्वित करें, इससे राज्य के सभी शहरों की स्वच्छता और बढ़ेगी.

योजनाओं की दी विस्तृत जानकारी
समीक्षा के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से नगर विकास एवं आवास विभागकी महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम के बीच सब-वे कनेक्शन, मीठापुर तालाब परियोजना और सात निश्चय पार्ट-2 के तहत स्वच्छ शहर और विकसित शहर के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- शिक्षक बहाली मामलाः हाईकोर्ट के निर्देश पर बोले अभ्यर्थी- जल्द से जल्द अपना वादा निभाए सरकार

बैठक में उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव वंदना किनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी भी मौजूद थे.

पटना: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 1 अणे मार्ग स्थित संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नगर विकास और आवास विभाग की समीक्षा बैठक की. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का पहला इंटरनेशनल म्यूजियम पटना में बिहार म्यूजियम बनाया गया है. पहले से बनाए गए पटना म्यूजियम का विस्तारीकरण कर उसे और भी बेहतर बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार : 1.25 लाख शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ, सरकार ने 15 दिनों का मांगा समय

''बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम अंडर ग्राउंड कनेक्टेड होगा, जो अपने आप में यूनिक होगा. जो प्रपोज एलाइनमेंट दिखाया गया है, यह बढ़िया है. इसमें सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना है. दोनों म्यूजियम की आपस में कनेक्टिविटी से बिहार के पुराने इतिहास को और बेहतर ढंग से समझने में सहुलियत होगी और विस्तृत जानकारी मिल सकेगी.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

सीएम नीतीश ने की समीक्षा बैठक
उन्होंने कहा कि मीठापुर तालाब परियोजना का कॉन्सेप्ट भी बेहतर है. तालाब के चारों ओर अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं, ताकि पूरा क्षेत्र हरियालीयुक्त हो. ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना अच्छी है, इसे जल्द क्रियान्वित करें. इससे राज्य के सभी शहरों की स्वच्छता और बढ़ेगी. इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा. कोरोना संक्रमण की स्थिति कम होने के उपरांत इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर जाकर मुआयना भी करेंगे.

सीएम ने की योजनाओं की समीक्षा

समीक्षा बैठक की मुख्य बातें:

  1. बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम अंडर ग्राउंड कनेक्टेड होगा, जो अपने आप में यूनिक होगा.
  2. दोनों म्यूजियम की आपस में कनेक्टिविटी से बिहार के पुराने इतिहास को और बेहतर ढंग से समझने में सहुलियत होगी.
  3. मीठापुर तालाब परियोजना के अंतर्गत तालाब के चारों तरफ अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं, ताकि पूरा क्षेत्र हरियालीयुक्त हो.
  4. ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना जल्द क्रियान्वित करें, इससे राज्य के सभी शहरों की स्वच्छता और बढ़ेगी.

योजनाओं की दी विस्तृत जानकारी
समीक्षा के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से नगर विकास एवं आवास विभागकी महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम के बीच सब-वे कनेक्शन, मीठापुर तालाब परियोजना और सात निश्चय पार्ट-2 के तहत स्वच्छ शहर और विकसित शहर के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- शिक्षक बहाली मामलाः हाईकोर्ट के निर्देश पर बोले अभ्यर्थी- जल्द से जल्द अपना वादा निभाए सरकार

बैठक में उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव वंदना किनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.