पटना: वाणिज्य कर विभाग के अनुसार राज्य में कर दाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राजस्व उगाही का जो टारगेट मिला था वह दिसंबर महीने तक 93 प्रतिशत से ज्यादा उगाही कर ली गई. वाणिज्य कर विभाग के विशेष आयुक्त डॉ. प्रतिमा वर्मा ने बताया कि लगातार कर दाताओं की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कुल निबंधित कर दाताओं में 2 लाख 80 कर दाता राज्य के क्षेत्राधिकार में आ गए हैं. इस कारण लगातार प्रदेश का राजस्व बढ़ रहा है.
'व्यवसायियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी'
जीएसटी लागू होने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि व्यापारियों की संख्या बिहार में घटेगी. लेकिन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि व्यवसायियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. विभाग के अंतर्गत व्यवसायियों को तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प डेस्क भी लगातार काम कर रही है. ताकि व्यापारियों को किसी भी तरह की समस्या न हो.
'समय से कर चुकता कर रहे हैं कर दाता'
बता दें कि 2018-19 में टैक्स में 3.51 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. विभाग कहा कहना है कि जीएसटी आने के बाद किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो पा रही है और कर दाता समय से अपना कर चुकता कर रहे हैं. विभाग ने 15 जनवरी 2020 से मार्च 2020 तक कर चुकता करने में डिफॉल्टर को वन टाइम सेटलमेंट की भी सुविधा दी है, जिससे वो फिर से अपना व्यापार उसी कंपनी के नाम से चला सकें. इस विशेष स्कीम से विभाग का दावा है कि और ज्यादा व्यवसायी इसका फायदा उठाकर कर दाताओं की श्रेणी में जुड़ेंगे.