पटना: राजधानी के कारगिल चौक पर सेना से रिटायर्ड अधिकारी और एनएचएआई के अधिकारियों ने भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. अधिकारियों ने चीन पर आक्रोश जाहिर करते हुए चीनी सामान का बहिष्कार करने का आह्वान किया. सभी ने कैंडल जलाकर और मौन धारण कर शहीदों को नमन किया.
एनएचएआई के अधिकारियों ने बिहार वासियों से अपील करते हुए चीनी सामान बहिष्कार करेने की बात कही. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से शहादत का पुरजोर बदला लिया जा सकता है. क्योंकि आर्थिक दंड है सबसे बड़ा दंड होता है. कारगिल चौक पर सेना से रिटायर्ड अधिकारी एवं एनएचएआई में कार्यरत सभी पदाधिकारियों के ने शहीद 20 जवानों के प्रति शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए.
चीन हमले की निंदा
एनएचएआई बिहार क्षेत्रीय पदाधिकारी और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल चंदन वत्स ने कहा कि जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और हौसला अफजाई करने का यह सही वक्त है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से चीन बर्बरता पूर्ण हमला किया है. अब जरूरत है कि हम उसे आर्थिक चोट पहुंचाएं.
उन्होंने कहा कि लड़ाई कोई समाधान नहीं है. सरकार को भी चाहिए कि आपसी व्यापार पर एक बार आम जनता की भावनाओं का कद्र करते हुए डिसीजन लिया जाए. पूर्ण रूप से चीनी सामान का बहिष्कार किया जाए. इस शहादत को हम बेकार नहीं जाने देंगे.