पटना: शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. इस परीक्षा में कुल 6517 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. यह रिजल्ट आयोग के वेबसाइट पर जारी किया गया है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20200306-wa0010_0603newsroom_1583511686_753.jpg)
उम्मीदवार अपना रिजल्ट BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर BPSC PT Result 2019 पर क्लिक कर देख सकते हैं. देर शाम ये रिजल्ट जारी किया गया है. बीपीएससी 65वीं प्री परीक्षा के बाद मेंस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. मेंस परीक्षा की तारीख जल्द जारी कर दी जाएगी.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20200306-wa0011_0603newsroom_1583511686_1012.jpg)
ये भी पढ़ें: खत्म हुई इंसानियत! तड़प रहे डॉक्टर की 'मौत' को मोबाइल में कैद करते रहे लोग
421 पदों के लिए हुई थी परीक्षा
बता दें कि 421 पदों के लिए बीपीएससी 65वीं सीसीई की प्रिलिमनरी परीक्षा 15 अक्टूबर 2019 को राज्य के 35 जिलों के 718 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की जा चुकी है. इसमें करीब 4 लाख युवा बैठे थे. इसके बाद 17 फरवरी, 2020 को बीपीएससी 65वीं का री-एग्जाम भी आयोजित हुआ था, जिसकी आंसर-की 20 फरवरी को जारी कर दी गई थी.