पटनाः पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी रात्रि वाहन चैकिंग के दौरान भारी मात्रा में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रतिबंधित ऑक्सिटॉक्सिन इंजेक्शन बरामद किया है. बता दें कि ऑक्सिटॉक्सिन इंजेक्शन को लव हार्मोन के नाम से भी जाना जाता है. ये इंजेक्शन दुधारू पशुओं को लगाया जाता है.
वाहन चेकिंग के भारी मात्रा में ऑक्सिटॉक्सिन बरामद
पटनासिटी में बाईपास थाना क्षेत्र के कर्मलीचक बाईपास के एनएच-30 पुलिस ने रात्रि वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान एक युवक के बाईक में टंगे थैले से जानवरों को दी जाने वाली ऑक्सिटॉक्सिन इंजेक्शन भारी मात्रा में बरामद किया गया है. ये इंजेक्शन स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिबंधित किया गया है. दवा एक प्रकार का हर्मोन हैं जो दुधारु पशुओं के बच्चों के मर जाने के बाद इंजेक्शन लगाकर पशुओं से दूध निकाला जाता है. पकड़े गए युवक की पहचान वेगमपुर निवासी विशाल के रूप में हुई है. विशाल ये दवा कहां से ला रहा था. इसकी जांच पुलिस कर रही है.
ड्रग विभाग ने दी थी सूचना
ड्रग विभाग की गुप्त सूचना पर बाईपास थाना की पुलिस ने बीती रात वाहन चैकिंग के दौरान बाइक सवार युवक को पकड़ा रंगे हाथों पकड़ा. बाइक पर लटके थैले में करीब 700 फाइल ऑक्सिटॉक्सिन इंजेक्शन पुलिस ने बरामद किया है. मामले में आगे की कार्रवाई करने में पुलिस जुट गई है.
डेयरी संचालक करते हैं ऑक्सिटॉक्सिन का इस्तेमाल
ज्यादातर डेयरी संचालक दुधारू पशुओं से अधिक दूध निकालने के लिए इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं. इसके इस्तेमाल से होने वाले साइड इफेक्ट को देखते हुए इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई थी.