पटना: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. राजद के मुताबिक बिहार में राष्ट्रीय जनता दल ने सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया. वहीं, अब इसे लेकर 16 जनवरी से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रतिरोध सभा करने वाले हैं. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष 16 जनवरी से सीमांचल के दौरे पर रहने वाले हैं. बुधवार को वे पटना से किशनगंज के लिए रवाना हो गए. क्योंकि 16 जनवरी को किशनगंज से ही वे अपनी यात्रा की शुरूआत करने वाले हैं. इस दौरान वे नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे.
प्रतिरोध सभा का किया समर्थन
नेता प्रतिपक्ष की सभा को लेकर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि अपनी संपत्ति का पता लगाने के लिए ही जरूर नेता प्रतिपक्ष सीमांचल जा रहे हैं. वहींं, उन्होंने कहा कि सीमांचल जाकर उन्हें अल्पसंख्यकों को यह जवाब जरूर देना चाहिए कि वहां राष्ट्रीय जनता दल ने अपने शासनकाल में अल्पसंख्यकों के लिए क्या-क्या किया है. वहीं, कांग्रेस ने राजद नेता की प्रतिरोध सभा का समर्थन किया है.
3 दिनों तक चलेगी प्रतिरोध सभा
बता दें कि विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है. वहीं, तेजस्वी के इस यात्रा पर विपक्षी पार्टियां सवाल खड़े कर रही हैं. 16 जनवरी को किशनगंज में नेता प्रतिपक्ष प्रतिरोध सभा की शुरुआत करेंगे. किशनगंज के मारवाड़ी कॉलेज में उनकी यह सभा होगी. इसके बाद 17 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष और अररिया के आजाद एकेडमी मैदान में सभा करेंगे. इसके बाद दूसरे दिन यानी 18 जनवरी को कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में प्रतिरोध सभा करेंगे.
'दलों का अलग- अलग होता है एजेंडा'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जिस तरह से नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. उससे इस बात के साफ संकेत मिल रहे हैं कि चुनावी साल में यह मुद्दा राजद के लिए अहम रहने वाला है. बहरहाल तेजस्वी के दौरे पर महागठबंधन के अन्य नेताओं के साथ नहीं होने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बारे में अब तक कोई बात नहीं हुई है. सभी दलों का अपना-अपना एजेंडा होता है और सभी दल अपने-अपने हिसाब से ही तय करते हैं.