पटना: देशभर समेत बिहार में भी कोरोना वायरस को लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. वहीं कई पीड़ित लोग ऑक्सीजन और बेड की कमी से जूझ रहे हैं. इस बीच, सोशल मीडिया पर ट्विटर यूजर्स बिहार की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था का हवाला देते हुए स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफें की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पटना: 4 लाख का अनुदान भी नहीं हुआ नसीब, कोविड पीड़ित परिवार भटकने को मजबूर
ट्वीटर यूजर्स मांग रहे स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा
ट्विटर यूजर्स स्वास्थ्य मंत्री से #ResignMangalPandey हैशटैग के साथ इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. लोगों की नाराजगी के बीच #ResignMangalPandey हैशटैग ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहा था.
बता दें कि इससे पहले बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पटना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई थी. कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि अगर आप से स्थिति नहीं संभल रही है तो क्या कोविड का प्रबंधन सेना को सौंप देना चाहिए? अदालत ने कहा कि बार-बार आदेश देने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है.
24 घंटे में 62 की मौत
वहीं, राज्य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 13, 466 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 115066 हो गई है, जबकि 24 घंटे में 62 संक्रमितों की मौत हो गई है.