पटना: राजधानी में कुछ दिन पहले हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों मे जलजमाव हो गया था, जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश बंद हुये 4 दिन बीत चुके हैं, अभी भी घरों और सड़कों से जलनिकासी नहीं हो सका है. राजेंद्र नगर में बारिश के चलते सबसे ज्यादा जलजमाव हुआ था. जहां अभी भी लोग अपने घरों में नीचे उतरने से डर रहे हैं.
खाना भी नहीं हो रहा नसीब
स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी मोहल्ले के निवासी डिप्टी सीएम सुशील मोदी हमलोगों को पानी में अकेला छोड़कर भाग गए. लोगों ने कहा कि हेलिकॉप्टर से गिराये गये फूड पैकेट्स में से दो हमारे छत पर गिरा था लेकिन वह छत पर गिरकर ही फट गये. जिस कारण से लोगों को खाना भी नहीं नसीब हो पाया.
पानी मिलने पर लेंगे राहत की सांस
स्थानीय लोगों का कहना है कि सबसे ज्यादा दिक्कत दूध और पानी की हो रही है. बिजली ना होने की वजह से लोग पीने के पानी के लिए भी तरस जा रहे है. लोगों की शिकायत है कि जब तक उनको पानी नहीं मिल जाता वह चैन की सांस नहीं लेगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस परेशानी के लिए सरकार कोई कदम उठाए. ताकि जल्द से जल्द पानी की निकासी हो सके और लोग आराम से जीवन जी सकें.