ETV Bharat / state

'बिहार में जो भाजपा के लोग हैं, वह बिहारी नहीं है'- स्पेशल स्टेटस और आरक्षण मुद्दे पर JDU ने BJP को घेरा - स्पेशल स्टेटस

बिहार में इनदिनों स्पेशल स्टेटस और आरक्षण का दायरा बढ़ाये जाने का मुद्दा छाया हुआ है. दोनों प्रमुख गठबंधन के बीच इन मुद्दों पर सियासी उठा पटक जारी है. भाजपा जहां स्पेशल स्टेटस के मुद्दे पर नीतीश और लालू पर विकास नहीं करने का आरोप लगा रही है वहीं आरक्षण के मुद्दे पर सरकार का साथ दिया. लेकिन, इसके बाद भी जदयू भाजपा को आरक्षण विरोधी कह रहा है और एक टास्क दिया. पढ़ें, विस्तार से.

नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू
नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2023, 3:34 PM IST

नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

पटना: राजधानी पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर से बिहार में बढ़े आरक्षण कोटा को 9 वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ब्रिटिश काल से ही बिहार को उसका हक नहीं मिल रहा है. वही हाल अभी भी है. बिहार के विकास के लिए जो आर्थिक मदद चाहिए वह शुरू से ही नहीं मिली है.

"हम लोग लगातार विशेष राज्य के दर्जे का मांग कर रहे हैं, तो उसके उलट केंद्र की सरकार कुछ से कुछ बयानबाजी कर रही है जो कि कहीं से भी ठीक नहीं है. अभी भी गुजरात के 9 जिलों को स्पेशल स्टेटस दिया गया है और उसी तहत उन जिलों को आर्थिक मदद भी दी जाती है. बिहार में 28 ऐसे जिले हैं जो हमेशा बाढ़ और सुखाड़ से ग्रसित रहते हैं. "- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

विशेष राज्य का दर्जे क्यों चाहिएः नीरज कुमार ने कहा कि आप खुद समझिए बिहार का कल्याण कैसे होगा. जब तक केंद्र में बैठी सरकार अलग से आर्थिक पैकेज देकर उन जिलों में काम नहीं करवाएगी तब तक कुछ नहीं हो सकता है. यही कारण है कि हम लोग लगातार विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते हैं. इस बार भी कैबिनेट से प्रस्ताव पारित कर विशेष राज्य के दर्जे की मांग की है.

भाजपा के लोग बिहारी है हीं नहींः उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लोग जो कुछ भी बिहार को लेकर कह रहे हैं उसे लगता है कि बिहार में जो भाजपा के लोग हैं वह बिहारी नहीं है. इसीलिए वह स्पेशल स्टेट का मुद्दा हो या जातीय गणना का मुद्दा इन सब का विरोध करते रहते हैं. बिहार की जनता देख रही है कि किस तरह भाजपा के लोग जब जातीय गणना हुआ तो उसका विरोध किया.

भाजपा को दिया टास्कः नीरज कुमार ने कहा कि जब आरक्षण के कोटा को बढ़ाने का काम किए तो भले ही वह यह कहें कि हमने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है लेकिन हम तब मानेंगे कि भारतीय जनता पार्टी बिहार में बड़े आरक्षण के कोटा का समर्थन करती है जब वह केंद्र सरकार से बढ़े आरक्षण कोटा संबंधी बिल को नवीं सूची में डलवाने का काम करेगी अगर भाजपा के लोग ऐसा नहीं करेंगे तो हम समझेंगे कि वह बिहार में जो आरक्षण का कोटा बढ़ा है उसका कहीं से भी समर्थन नहीं कर रहे हैं

ये भी पढ़ेंः फिर निकला 'विशेष राज्य के दर्जा' का जिन्न, लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार का 'शह'

ये भी पढ़ेंः बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर केंद्र सरकार से अनुरोध, नीतीश कैबिनेट ने पास किया प्रस्ताव

ये भी पढ़ेंः 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर केंद्र को रखना चाहिए अपना ओपिनियन', नीतीश के बाद तेजस्वी ने संभाला मोर्चा

ये भी पढ़ेंः 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए, अगर मोदी सरकार नहीं देगी तो गद्दी से हटा देंगे'- लालू की हुंकार

ये भी पढ़ेंः "नीतीश कुमार को विशेष राज्य के दर्जे की नहीं, विशेष इलाज की है जरूरत"- सम्राट चौधरी

नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

पटना: राजधानी पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर से बिहार में बढ़े आरक्षण कोटा को 9 वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ब्रिटिश काल से ही बिहार को उसका हक नहीं मिल रहा है. वही हाल अभी भी है. बिहार के विकास के लिए जो आर्थिक मदद चाहिए वह शुरू से ही नहीं मिली है.

"हम लोग लगातार विशेष राज्य के दर्जे का मांग कर रहे हैं, तो उसके उलट केंद्र की सरकार कुछ से कुछ बयानबाजी कर रही है जो कि कहीं से भी ठीक नहीं है. अभी भी गुजरात के 9 जिलों को स्पेशल स्टेटस दिया गया है और उसी तहत उन जिलों को आर्थिक मदद भी दी जाती है. बिहार में 28 ऐसे जिले हैं जो हमेशा बाढ़ और सुखाड़ से ग्रसित रहते हैं. "- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

विशेष राज्य का दर्जे क्यों चाहिएः नीरज कुमार ने कहा कि आप खुद समझिए बिहार का कल्याण कैसे होगा. जब तक केंद्र में बैठी सरकार अलग से आर्थिक पैकेज देकर उन जिलों में काम नहीं करवाएगी तब तक कुछ नहीं हो सकता है. यही कारण है कि हम लोग लगातार विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते हैं. इस बार भी कैबिनेट से प्रस्ताव पारित कर विशेष राज्य के दर्जे की मांग की है.

भाजपा के लोग बिहारी है हीं नहींः उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लोग जो कुछ भी बिहार को लेकर कह रहे हैं उसे लगता है कि बिहार में जो भाजपा के लोग हैं वह बिहारी नहीं है. इसीलिए वह स्पेशल स्टेट का मुद्दा हो या जातीय गणना का मुद्दा इन सब का विरोध करते रहते हैं. बिहार की जनता देख रही है कि किस तरह भाजपा के लोग जब जातीय गणना हुआ तो उसका विरोध किया.

भाजपा को दिया टास्कः नीरज कुमार ने कहा कि जब आरक्षण के कोटा को बढ़ाने का काम किए तो भले ही वह यह कहें कि हमने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है लेकिन हम तब मानेंगे कि भारतीय जनता पार्टी बिहार में बड़े आरक्षण के कोटा का समर्थन करती है जब वह केंद्र सरकार से बढ़े आरक्षण कोटा संबंधी बिल को नवीं सूची में डलवाने का काम करेगी अगर भाजपा के लोग ऐसा नहीं करेंगे तो हम समझेंगे कि वह बिहार में जो आरक्षण का कोटा बढ़ा है उसका कहीं से भी समर्थन नहीं कर रहे हैं

ये भी पढ़ेंः फिर निकला 'विशेष राज्य के दर्जा' का जिन्न, लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार का 'शह'

ये भी पढ़ेंः बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर केंद्र सरकार से अनुरोध, नीतीश कैबिनेट ने पास किया प्रस्ताव

ये भी पढ़ेंः 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर केंद्र को रखना चाहिए अपना ओपिनियन', नीतीश के बाद तेजस्वी ने संभाला मोर्चा

ये भी पढ़ेंः 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए, अगर मोदी सरकार नहीं देगी तो गद्दी से हटा देंगे'- लालू की हुंकार

ये भी पढ़ेंः "नीतीश कुमार को विशेष राज्य के दर्जे की नहीं, विशेष इलाज की है जरूरत"- सम्राट चौधरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.