पटनाः नगर परिषद मसौढ़ी में बैठक बुलाने के साथ ही रद्द कर दी गई, क्योंकि वार्ड 23 में उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. इसलिए बैठक को कैंसल की गई. बता दें कि कई अहम मुद्दों को लेकर नवनिर्वाचित सभी वार्ड पार्षदों को नगर परिषद बैठक में बुलाई गई थी. इस बैठक में नगर परिषद मसौढी में सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद को मौजूद होना था, लेकिन बैठक शुरू होने से पहले कैंसिल हो गई. दरअसल, नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता की अधिसूचना जारी होते ही इसे रद्द कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः Patna News: 9 जून को हेगा मसौढ़ी निकाय उपचुनाव, अधिसूचना जारी
9 जून को मतदानः बैठक कैंसिल होने से इस बीच पार्षदों ने काफी नाराजगी व्यक्त की है. बताया जाता है लोगों ने कहा कि जब अधिसूचना जारी हुई और 9 जून को मतदान होनी है तो इससे पहले ही बैठक स्थगन का सूचना दी जा सकती थी, लेकिन बैठक में लोगों बुलाकर इसके बाद रद्द करने का मतलब ठीक नहीं है. इस बैठक में शामिल होने पहुंचे विधायक रेखा देवी भी ने इस पर सवाल उठाया है. कहा कि जब आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी, तो यहां पर बैठक बुलाकर स्थगन का सूचना देना गलत है. बैठक में सभी लोगों से उपस्थिति का सिग्नेचर भी ले लिया गया है, जो गलत है.
वार्ड संख्या 23 में चुनावः नगर परिषद के मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता को लेकर बैठक रद्द कर दी गई है. कई अहम मुद्दों को लेकर बैठक बुलाई गई थी सभी 34 वार्ड के विभिन्न समस्याओं के लिए पर चर्चा होनी थी, लेकिन वार्ड संख्या 23 में चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के लागू हो जाने के बाद स्थगन कैंसिल करना पड़ा. बैठक रद्द होने से पार्षदों में भी नाराजगी देखने को मिली.