ETV Bharat / state

पटना में 'जल कर्फ्यू': लोगों को आफत से राहत देने में जुटी NDRF, एयरफोर्स ने भी संभाला मोर्चा - rain stops in patna

सोमवार को पटना में बारिश थमी रही. इस बीच जलमग्न इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज हो गए हैं. राहत और बचाव में मदद के लिए केंद्र सरकार ने वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए हैं.

रेसक्यू कार्य तेज
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 9:48 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई इलाके जलमग्न हैं. हालांकि राहत की बात ये रही कि सोमवार को बारिश थमी रही. इस बीच पहले की बारिश के कारण जलमग्न इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज हो गए हैं. राहत और बचाव में मदद के लिए केंद्र सरकार ने वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए हैं, जिससे पानी से घिरे लोगों के लिए खाने के पैकेट गिराए जा रहे हैं.

patna
टीमें कर रहीं मुस्तैदी से काम

इसके बावजूद अनेक प्रभावित इलाकों में पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है. इससे प्रभावित लोगों में नाराजगी है. तीन दिनों से अपने निजी आवास में 'कैद' राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित उनके परिवार के सदस्यों को भी जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की मदद से निकाला गया.

patna
सुशील मोदी को निकाला बाहर

सीएम ने किया हवाई सर्वे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया, जबकि पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पानी में घुसकर लोगों की मदद की और राहत सामग्री बांटी. पटना जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पटना के कई इलाकों में जमा पानी निकलने लगा है. राजेंद्र नगर और कंकड़बाग में अभी भी पानी भरा हुआ है.

patna
हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही मदद

हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही मदद
पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि पटना के प्रभावित इलाकों में वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर फूड पैकेट्स गिराते नजर आए. पटना के जल-जमाव वाले कई इलाकों में बिजली नहीं है, जिससे लेाग परेशान हैं. कई इलाकों में सबसे बड़ी परेशानी पीने के पानी को लेकर है.

patna
जन जीवन ठप

लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा
राहत सामग्री का वितरण नाकाफी होने के कारण लोगों का गुस्सा सरकार पर साफ दिख रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पटना में पूरी सरकार है, लेकिन अभी तक कोई भी नेता पानी से घिरे लोगों के बीच नहीं पहुंचा. पिछले तीन दिनों से जलजमाव के कारण पानी बदबू करने लगा है. पटना की सड़कों पर नावें चल रही हैं, जबकि घरों और अस्पतालों में पानी भरा हुआ है. अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है.

राहत और बचाव कार्य तेज

घरों में जरूरी सामान खत्म
राजधानी के राजेंद्र नगर सहित कई निचले इलाकों में दुकानें बंद होने से लोगों को जरूरी सामान खरीदना भी मुश्किल हो गया है. पटना जिला प्रशासन के मुताबिक जल जमाव वाले क्षेत्रों से 25 हजार से ज्यादा लोगों को निकाला गया है. जल जमाव वाले क्षेत्रों में खाने के पैकेट बंटवाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि राहत कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और ट्रैक्टरों को लगाया गया है.

पटना: बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई इलाके जलमग्न हैं. हालांकि राहत की बात ये रही कि सोमवार को बारिश थमी रही. इस बीच पहले की बारिश के कारण जलमग्न इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज हो गए हैं. राहत और बचाव में मदद के लिए केंद्र सरकार ने वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए हैं, जिससे पानी से घिरे लोगों के लिए खाने के पैकेट गिराए जा रहे हैं.

patna
टीमें कर रहीं मुस्तैदी से काम

इसके बावजूद अनेक प्रभावित इलाकों में पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है. इससे प्रभावित लोगों में नाराजगी है. तीन दिनों से अपने निजी आवास में 'कैद' राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित उनके परिवार के सदस्यों को भी जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की मदद से निकाला गया.

patna
सुशील मोदी को निकाला बाहर

सीएम ने किया हवाई सर्वे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया, जबकि पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पानी में घुसकर लोगों की मदद की और राहत सामग्री बांटी. पटना जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पटना के कई इलाकों में जमा पानी निकलने लगा है. राजेंद्र नगर और कंकड़बाग में अभी भी पानी भरा हुआ है.

patna
हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही मदद

हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही मदद
पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि पटना के प्रभावित इलाकों में वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर फूड पैकेट्स गिराते नजर आए. पटना के जल-जमाव वाले कई इलाकों में बिजली नहीं है, जिससे लेाग परेशान हैं. कई इलाकों में सबसे बड़ी परेशानी पीने के पानी को लेकर है.

patna
जन जीवन ठप

लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा
राहत सामग्री का वितरण नाकाफी होने के कारण लोगों का गुस्सा सरकार पर साफ दिख रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पटना में पूरी सरकार है, लेकिन अभी तक कोई भी नेता पानी से घिरे लोगों के बीच नहीं पहुंचा. पिछले तीन दिनों से जलजमाव के कारण पानी बदबू करने लगा है. पटना की सड़कों पर नावें चल रही हैं, जबकि घरों और अस्पतालों में पानी भरा हुआ है. अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है.

राहत और बचाव कार्य तेज

घरों में जरूरी सामान खत्म
राजधानी के राजेंद्र नगर सहित कई निचले इलाकों में दुकानें बंद होने से लोगों को जरूरी सामान खरीदना भी मुश्किल हो गया है. पटना जिला प्रशासन के मुताबिक जल जमाव वाले क्षेत्रों से 25 हजार से ज्यादा लोगों को निकाला गया है. जल जमाव वाले क्षेत्रों में खाने के पैकेट बंटवाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि राहत कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और ट्रैक्टरों को लगाया गया है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.