पटना: राजधानी पटना में गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक डीएसपी ओम प्रकाश चौधरी के मुताबिक गणतंत्र दिवस समारोह के दिन समारोह समाप्ति तक गांधी मैदान के चारो ओर निजी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
गणतंत्र दिवस पर रूट प्लान
'न्यू डाक बंगला रोड से एसपी वर्मा रोड तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. तो वहीं कोतवाली 30 से पुलिस लाइन बुद्ध मार्ग की ओर जाने वाली सभी रास्ते कार्यक्रम समाप्ति तक बंद कर दिए जाएंगे. वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग बुद्ध मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक आ सकेंगे. सामान्य और निजी वाहनों के लिए फ्रेजर रोड से पटना जंक्शन डाक बंगला चौराहा तक वहां से पूरब की ओर भट्टाचार्य चौक पिरमोहनी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगे. यदि कोई वाहन एग्जीबिशन रोड की तरफ बढ़ता है तो उसे पुनः भट्टाचार्य मोड़ के तरफ मोड़ दिया जाएगा.'- ओम प्रकाश चौधरी, ट्रैफिक डीएसपी
यह भी पढ़ें - आजादी के लिए इस गांव के 11 लोगों ने दी थी शहादत
इधर, पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो पटना जंक्शन डाकबंगला चौराहा से दाहिना घूमकर एग्जीबिशन रोड से भट्टाचार्य रोड सीडीए बिल्डिंग होते पटना जंक्शन तक पहुंचेंगे. पटना सिटी की ओर से आने वाले सभी व्यवसायिक वाहन को मुसल्लहपुर हाट होते हुए बारी पथ से खजांची रोड तक आने की अनुमति दी गई है. ट्रैफिक डीएसपी ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि गांधी मैदान और उसके आसपास की सड़कों पर सभी आकस्मिक वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं लगाई गई है. वहीं, पास धारक वाहन गांधी मैदान और उसके आसपास के सड़कों से गुजर सकते हैं.