पटनाः राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एसके पुरी थाना क्षेत्र के मांटेसरी गली में एक किराएदार ने मकान मालिक के ऊपर खोलता दूध फेंक दिया है. जिसमें मकान मालकिन सहित दो लोग जल गए. जिसमें एक छोटी बच्ची भी शामिल है. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल तीनों को प्राथमिक उपचार कराने के बाद थाने में पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
किराएदार ने मकान मालिक पर फेंका खौलता दूध
दरअसल यह पूरा मामला पटना के श्री कृष्णा पुरी थाना क्षेत्र के मोंटेसरी गली का है. जहां अनिता कुमारी के मकान में वर्षों से रह रहे किरायेदार ने बिना किसी बात के अपने घर में अपने बच्चों के साथ टीवी देख रहे अनीता और उनके बच्चों पर गर्म खोलता दूध फेंक दिया. घटना में अनिता के दोनों बच्चे घायल हो गए. गर्म दूध फेंके जाने से अनिता की सबसे छोटी बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई. जिसका प्रारंभिक इलाज कराने के बाद पुलिस पूरे मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
छोटी बच्ची घायल
वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए अनिता के किराएदार ने श्री कृष्णा पुरी थाने को लिखित आवेदन में यह जानकारी दी है कि अनीता की ओर से लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है. घटना की शिकार मकान मालिक अनिता ने अपने किरदार की ओर से घर हड़पने का भी मामला पटना के श्री कृष्णापुरी थाने में दर्ज करवाया है.