पटना: GST के दायरे में अब किराए के मकान, कोचिंग सेंटर और केटरिंग को भी लाया गया है. वाणिज्य कर विभाग ने इसे लागू करने के लिये विशेष टीम का गठन किया है. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने इस बात की जानकारी दी.
इसके अलावा डिप्टी सीएम ने बताया कि सभी चेक पोस्ट और टोल प्लाजा रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडी सिस्टम से लैश होंगे. साथ ही 50 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाले करदाताओं के लिए E-INVOICE(ईलेक्ट्रॉनिक बिलिंग सिस्टम) की शुरूआत की जायेगी.
2 साल पूरे हुये जीएसटी लागू हुये
बता दें कि पूरे देश में जीएसटी लागू हुये आज दो साल हो गये. इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि, अधिकांश चीजों पर टैक्स (कर) की दर में कमी आई और जीएसटी लागू करने वाली सरकार दोबारा प्रचंड बहुमत से जीत कर सत्ता में वापस आई.
आज मनाया गया जीएसटी दिवस
'जीएसटी दिवस' के मौके पर यहां आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, "बिहार में वित्तीय वर्ष 2018-19 में जीएसटी के अंतर्गत 3,95,889 करदाता निबंधित हैं, जिनमें 85 प्रतिशत राजस्व मात्र 14,625 करदातओं से प्राप्त हुआ जबकि 94,457 कम्पोजिशन डीलर से मात्र 58.29 करोड़ (0. 37 फीसदी) राजस्व प्राप्त हुआ.