पटनाः बिहार सरकार पटना को मॉडल शहर बनाने के लिए कई तरह की पहल कर रही है. कहीं नाले के ऊपर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, तो कहीं आधुनिक तरीके से नाले का निर्माण कराया जा रहा है. इसी कड़ी में आज पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) के आदेश पर हज भवन (Encroachment Near Haj Bhawan In patna) के पीछे रहने वाले लोगों की झुग्गी झोपड़ी को खाली कराया गया. जहां काफी संख्या में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः धनरूआ में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत 4 दुकानें तोड़ी, हटाया गया अवैध कब्जा
पहले भी चला है निगम का बुलडोजरः पटना नगर निगम ने शनिवार को हज भवन के पीछे कई वर्षों से बनी झुग्गी झोपड़ियों को खाली करा दिया. क्योंकि वहां सही ढंग से नाले का निर्माण कराया जा सके. साथ ही वहां कई तरह के सरकारी भवनों का भी निर्माण कराया जाएगा. बिहार की राजधानी पटना में कई जगहों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए अक्सर निगम का बुलडोजर चलता रहा है. जिसमें कई गरीबों के आशियाने ढह गए हैं. इस तरह बेघर हुए लोग एक जगह से दूसरी जगह अपना ठिकाना बदलकर जीवन गुजार रहे हैं.
क्या है लोगों का कहनाः हज भवन के पीछे झुग्गी में रहने वाले संतोष कुमार बताते हैं कि हम लोगों को यहां से नाले के निर्माण के लिए खाली कराया जा रहा है. विगत 20 वर्षों से यहीं रह रहे थे, लेकिन अब कहां जाएंगे, यह कह पाना मुश्किल है. नोटिस तो मिला था. लेकिन समझ नहीं आ रहा था खाली करके कहां जाएं. अब जब पुलिस पहुंच गई है, तो हमें मजबूरी में खाली करना ही पड़ेगा.
पहले ही भेजा गया था नोटिसः वहीं, मौके पर मौजूद दंडाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों के आदेश के बाद आज यहां झुग्गी खाली कराई जा रही है. नगर निगम के द्वारा कई दिनों पहले ही खाली करने को लेकर निर्देश दिया जा चुका था. लेकिन जब इन लोगों ने खाली नहीं किया, तब पुलिस बल के साथ पहुंचकर खाली कराया जा रहा है. ताकि यहां सही ढंग से नाले का निर्माण कराया जा सके. इसके साथ ही नगर निगम की और भी योजनाएं हैं, जिसकी शुरुआत होनी है.
ये भी पढ़ें - UP के बाद अब बिहार विधानसभा में बुलडोजर की गूंज, मंत्री ने कहा- '10 तल्ला क्यों ना ठोक लें.. बचेंगे नहीं'
अतिक्रमण हटाने के लिए विभाग तत्पर: बता दें कि पिछले दिनों ही राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय (Minister Ramsurat Rai) ने कहा था कि बिहार में अतिक्रमण को हटाने के लिए विभाग काम करेगा. सरकारी जमीन पर जो भी अतिक्रमणकारी हैं, उनसे बरसात के मौसम से पहले ही जमीन को खाली करवाया जाएगा. साथ ही जो भूमिहीन हैं और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रह रहे हैं, उनको कहीं दूसरी जगह बसाने की भी व्यवस्था सरकार करेगी. हांलाकि सरकार ये व्यवस्था कब और कैसे करेगी, इसकी कोई योजना नहीं है.
जमीन माफियाओं पर भी होगी कार्रवाई: 3 मार्च को बिहार विधानसभा में भी बुलडोजर का जिक्र हुआ था. सीपीआईएम के विधायक अजय कुमार ने अवैध निर्माण का मुद्दा सदन में उठाया था. उन्होंने बताया था कि खगड़िया में स्थानीय थाना की मिलीभगत से जमीन पर अवैध कब्जा कर माफियाओं ने पक्के मकान बना लिए हैं. जबकि उस जमीन पर 30 सालों से गरीब लोग रह रहे थे, लेकिन उन्हें बासगीत पर्चा नहीं दिया गया. विधायक ने सवाल किया कि अवैध निर्माण को कब तोड़ा जाएगा. इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी कोटे से भूमि एवं राजस्व विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने कहा था कि अवैध कब्जा करने वालों पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी. चाहे माफिया अवैध कब्जा कर 10 मंजिला इमारत क्यों न बना लिए हों, उसे भी बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP