पटना : मुख्यमंत्री और पीआरडी के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि 7 हजार 781 जांच सैंपल में अब तक 66 पॉजिटिव कोरोना मरीज मिले हैं. राहत कार्यक्रम के बारे में बताया कि अब तक 87.34 लाख कार्डधारियों को सीधे अकाउंट में एक हजार कि राशि दी जा चुकी हैं. 80 लाख पेंशन धारियों को भी 3 महीने की अग्रिम पेंशन अकाउंट में भेज दी गई है.
80 लाख पेंशन धारियों को तीन महीने का पेंशन
पीआरडी के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि 84.76 लाख पेंशन धारियों में से 80 लाख के अकाउंट में 3 महीने का अग्रिम पेंशन डाल दिया गया है. शेष बचे पेंशन धारियों को भी जल्द राशि भेज दी जाएगी. मुख्यमंत्री के सचिव ने कहा 87 लाख 34 हजार कार्ड धारियों को भी 1 हजार रुपये की राशि उनके अकाउंट में डाल दी गई है. शेष 21 लाख कार्ड धारियों को जल्द राशि भेज दी जाएगी. अनुपम कुमार ने कहा 11.66 लाख लोगों ने मदद के लिए आवेदन दिया था. मुख्यमंत्री राहत कोष से 6.6 5 लाख लोगों को 1 हजार रुपये की राशि जांच के बाद अकाउंट में भेज दी गई है.