पटना: कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. उनके सामने खाने-पीने का संकट आन पड़ा है. ऐसे में हर कोई अपना सामाजिक दायित्व निभाता नजर आ रहा है. इस क्रम में पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव की ओर से गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री का विरतण किया गया.
राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया. लोग एक-दूसरे से निश्चित दूरी पर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. राशन बांट रहे लोगों ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में कई परिवारों को भूखे सोना पड़ रहा है, इसे देखते और समझते हुए बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव की तरफ से लोगों में राहत सामग्री बांटी जा रही है.
लोगों के चेहरों पर दिखी खुशी
बता दें कि राहत सामग्री में चावल, दाल, आटा, तेल, आलू आदि का वितरण किया गया. नंद किशोर यादव की तरफ से वितरण करने आए आकाश ने बताया कि सभी जरूरतमंदों को जरूरत की चीजें दी जा रही हैं. उसने ये भी बताया कि नंद किशोर यादव के बेटे खुद जगह-जगह घूम-घूमकर गरीब, असहायों में राशन बांट रहे हैं ताकि कोई भूखा न सोए.