ETV Bharat / state

Bihar Nagar Nikay Chunav 2022: नीतीश सरकार के मंत्री की मां और BJP सांसद की पत्नी चुनाव हारीं - बड़े नेताओं के रिश्तेदार बिहार निकाय चुनाव हारे

बिहार निकाय चुनाव के नतीजे (Bihar Municipal Election Result) आने लगे हैं. कई सीटों पर चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. छपरा में जहां नीतीश सरकार के मंत्री की मां चुनाव हार गई हैं, वहीं मुजफ्फरपुर में बीजेपी सांसद की पत्नी को करारी मात मिली है.

बड़े नेताओं के रिश्तेदार बिहार निकाय चुनाव हारे
बड़े नेताओं के रिश्तेदार बिहार निकाय चुनाव हारे
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 1:16 PM IST

पटनाः बिहार में नगर निकाय चुनाव की मतगणना (Counting of Municipal Elections in Bihar) जारी है. 156 शहरों में 21787 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. कई जगहों पर नतीजे भी आने लगे हैं. इस बीच कई सीटों पर दिग्गजों के रिश्तेदारों को भी हार का सामना करना पड़ा है. मुजफ्फरपुर में बीजेपी सांसद अजय निषाद की पत्नी पार्षद पद का चुनाव हारीं (BJP MP Ajay Nishad Wife lost Nikay Election) हैं. वहीं छपरा में मंत्री सुरेंद्र राम की मां को भी शिकस्त (Minister Surendra Ram Mother lost Nikay Election) मिली है.

ये भी पढ़ें: Bihar Municipal Election Result LIVE: नतीजों का आना जारी, 156 निकायों में मतगणना

मंत्री सुरेंद्र राम की मां नगर पंचायत चुनाव हारीं: छपरा के दिघवारा नगर पंचायत (Dighwara Nagar Panchayat) के वार्ड नंबर सात से बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम (Labor Resources Minister Surendra Ram) की माता कलावती देवी चुनाव हार गई हैं. उन्हें मुनेश्वर पासवान ने 139 वोटों से हराया है. वहीं, उनकी पुत्रवधू राजनंदिनी देवी 1200 वोट से नीतू देवी से पीछे चल रही है.

अजय निषाद की पत्नी पार्षद पद का चुनाव हारीं: मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद (BJP MP Ajay Nishad) की पत्नी और हाजीपुर नगर परिषद (Hajipur Nagar Parishad) की पूर्व सभापति रमा देवी वार्ड नंबर एक से पार्षद पद का चुनाव हार गई हैं.

बक्सर जिले के अंतर्गत बक्सर नगर परिषद (Buxur Nagar Parishad) सीट से कमरून निशा करीब डेढ़ हजार मतों के अंतर से मुख्य पार्षद पद के लिए चुनाव जीत गई हैं. वह शहर के सामाजिक कार्यकर्ता नियामतुल्लाह फरीदी की पत्नी हैं. उनके पति भी पहले वार्ड पार्षद के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने निवर्तमान मुख्य पार्षद माया देवी को हराया है.

जेडीयू-बीजेपी नेता को मिली जीत: मुंगेर में जेडीयू नेता सुमित कुमार वार्ड पार्षद पद पर भारी वोट से जीते हैं. समर्थकों ने अबीर और गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया है. उधर, खगड़िया नगर परिषद से बीजेपी के जिला प्रवक्ता नीतीश कुमार जीते हैं.

बिहार नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की सीटों के मतगणना जारी है. 156 नगर निकाय के मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद सीटों पर चुनाव हुए हैं, जिसमें 58 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत सीटें है. बिहार में पहली बार मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के लिए जनता सीधे चुनाव किया है.

ये भी पढ़ें: जमुई में नगर निकाय चुनाव के मतगणना के दौरान प्रत्याशियों को पुलिस ने पीटा, केंद्र में मचा बवाल

पटनाः बिहार में नगर निकाय चुनाव की मतगणना (Counting of Municipal Elections in Bihar) जारी है. 156 शहरों में 21787 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. कई जगहों पर नतीजे भी आने लगे हैं. इस बीच कई सीटों पर दिग्गजों के रिश्तेदारों को भी हार का सामना करना पड़ा है. मुजफ्फरपुर में बीजेपी सांसद अजय निषाद की पत्नी पार्षद पद का चुनाव हारीं (BJP MP Ajay Nishad Wife lost Nikay Election) हैं. वहीं छपरा में मंत्री सुरेंद्र राम की मां को भी शिकस्त (Minister Surendra Ram Mother lost Nikay Election) मिली है.

ये भी पढ़ें: Bihar Municipal Election Result LIVE: नतीजों का आना जारी, 156 निकायों में मतगणना

मंत्री सुरेंद्र राम की मां नगर पंचायत चुनाव हारीं: छपरा के दिघवारा नगर पंचायत (Dighwara Nagar Panchayat) के वार्ड नंबर सात से बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम (Labor Resources Minister Surendra Ram) की माता कलावती देवी चुनाव हार गई हैं. उन्हें मुनेश्वर पासवान ने 139 वोटों से हराया है. वहीं, उनकी पुत्रवधू राजनंदिनी देवी 1200 वोट से नीतू देवी से पीछे चल रही है.

अजय निषाद की पत्नी पार्षद पद का चुनाव हारीं: मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद (BJP MP Ajay Nishad) की पत्नी और हाजीपुर नगर परिषद (Hajipur Nagar Parishad) की पूर्व सभापति रमा देवी वार्ड नंबर एक से पार्षद पद का चुनाव हार गई हैं.

बक्सर जिले के अंतर्गत बक्सर नगर परिषद (Buxur Nagar Parishad) सीट से कमरून निशा करीब डेढ़ हजार मतों के अंतर से मुख्य पार्षद पद के लिए चुनाव जीत गई हैं. वह शहर के सामाजिक कार्यकर्ता नियामतुल्लाह फरीदी की पत्नी हैं. उनके पति भी पहले वार्ड पार्षद के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने निवर्तमान मुख्य पार्षद माया देवी को हराया है.

जेडीयू-बीजेपी नेता को मिली जीत: मुंगेर में जेडीयू नेता सुमित कुमार वार्ड पार्षद पद पर भारी वोट से जीते हैं. समर्थकों ने अबीर और गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया है. उधर, खगड़िया नगर परिषद से बीजेपी के जिला प्रवक्ता नीतीश कुमार जीते हैं.

बिहार नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की सीटों के मतगणना जारी है. 156 नगर निकाय के मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद सीटों पर चुनाव हुए हैं, जिसमें 58 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत सीटें है. बिहार में पहली बार मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के लिए जनता सीधे चुनाव किया है.

ये भी पढ़ें: जमुई में नगर निकाय चुनाव के मतगणना के दौरान प्रत्याशियों को पुलिस ने पीटा, केंद्र में मचा बवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.