पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए मोटरयान निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने की तारीख में विस्तार किया है. अब अभ्यर्थी 6 जुलाई 2020 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं, 14 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.
पहली बार नियुक्ति के लिए बहाली प्रक्रिया
बिहार परिवहन विभाग के अंतर्गत मोटरयान निरीक्षक के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. बिहार लोक सेवा आयोग पहली बार इस पद पर नियुक्ति के लिए बहाली प्रक्रिया का आयोजन कर रहा है. बता दें कि पहले इस पद के लिए आवेदन करने वालों को रजिस्ट्रेशन 20 जून 2020 तक करना था. लेकिन अब इसे बढ़ाते हुए 6 जुलाई तक कर दिया गया है.
पूरी जानकारी के लिए bpsc.bih.nic.in पर करें लॉग इन
परीक्षा शुल्क भुगतान करने के लिए अब 10 जुलाई 2020 तक का समय मिलेगा, जो पहले 24 जून 2020 तक ही था. ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 जून 2020 से बढ़ाकर 14 जुलाई 2020 तक कर दी गई है. भरे हुए आवेदन को स्पीड पोस्ट या निबंधित डाक से भेजने की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2020 शाम 5 बजे तक होगी, जो पहले 4 जुलाई 2020 तक ही थी. वहीं, bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी और सूचना उपलब्ध है.