पटना: माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों (Higher Secondary Teacher Candidates) के हंगामे के बीच शिक्षा मंत्री ने आज प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन (Teachers Recruitment) का शेड्यूल जारी कर दिया है. 5 जुलाई से नियोजन पत्र बंटेगा.
ढाई साल से इंतजार कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को अब नौकरी जल्द ही मिल पाएगी. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Minister Vijay Kumar Choudhary) ने बताया कि बिहार के 90762 प्राथमिक शिक्षकों का नियोजन 5 जुलाई से शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- याद कीजिए 'बंच ऑफ थॉट्स' के सहारे लालू बने थे CM
"जिन नगर निकायों में कोई दिव्यांग आवेदन नहीं आया है, वहां पहले से तैयार लिस्ट के मुताबिक 5 जुलाई को काउंसलिंग होगी. इसी तरह जिन प्रखंड नियोजन इकाइयों में कोई नया आवेदन नहीं आया है, उन नियोजन इकाइयों में प्रखंड स्तर पर 7 जुलाई को काउंसलिंग होगी. पंचायत स्तर पर 12 जुलाई को ऐसे नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग होगी, जहां कोई नया दिव्यांग का आवेदन नहीं आया है"- विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री
शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया
बता दें कि वर्ष 2019 में बिहार में 90762 प्राथमिक और मध्य विद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई थी. यह नियोजन कई वजह से टलता रहा और आखिरकार इसी वर्ष जब नेत्रहीन दिव्यांग अभ्यर्थियों के मामले में पटना हाईकोर्ट ने उन्हें 15 दिन का समय देने का आदेश दिया तो, शिक्षा विभाग ने उन्हें 11 से 25 अगस्त तक आवेदन करने का मौका दिया.
5 जुलाई से 12 जुलाई के बीच काउंसलिंग
25 अगस्त के बाद जिन नियोजन इकाइयों में नया आवेदन नहीं आया है, वहां 5 जुलाई से 12 जुलाई के बीच काउंसलिंग हो जाएगी. जिन नियोजन इकाइयों में नए आवेदन आए हैं, वहां 2 अगस्त से 9 अगस्त के बीच प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी. 2 अगस्त को उन नगर निकायों में काउंसलिंग होगी, जहां दिव्यांग अभ्यर्थियों ने नया आवेदन किया है.
ये भी पढ़ें: महिला ने STF के DSP पर यौन शोषण का लगाया आरोप, DGP से मिलने पहुंची
उसी तरह 4 अगस्त को ऐसे प्रखंड नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग होगी, जहां नए दिव्यांग अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है और 9 अगस्त को उन पंचायत नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग होगी, जहां नए दिव्यांग अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है और वहां नई मेरिट लिस्ट बनाई गई है.