ETV Bharat / state

पटना में एक दिन में मिले कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 378 नए मामले - Aurangabad

बिहार में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को 1385 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 10 लोगों की मौत हो गई.

Jdjfhf
Dhfhftt
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 2:38 PM IST

पटना: सरकार की तमाम कोशिशों और एहतियात के बाद भी कोरोना की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही है. गुरुवार को एक बार फिर 10,245 सैंपल की जांच में 1385 पॉजिटिव मिले हैं. पटना से पहली बार सर्वाधिक 378 संक्रमित मिले. 1385 संक्रमित मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 21,558 पर पहुंच गई है. वहीं, गुरुवार को 10 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

24 घंटे में 568 मरीज स्वस्थ
स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को अपनी मेडिकल बुलेटिन में जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में 568 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. अब तक कुल 14,101 लोगों ने इस महामारी को पराजित किया है, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 7289 पर पहुंच गई है.

3.47 लाख से ज्यादा जांच
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि प्रदेश में अब तक 3,47,457 सैंपल की जांच में कुल 21,558 संक्रमित मिले हैं. यानी करीब 6.20 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. शेष नेगेटिव और 10 मौत. अब तक 181 लोग कोरोना से जंग में हारे हैं. गुरुवार को पटना में चार, मुजफ्फरपुर में दो, भागलपुर, गया, पू. चंपारण और पूर्णिया में एक-एक की मौत हुई है.

जिलावार संक्रमित
अरवल- 15, औरंगाबाद- 2, बांका-15, बेगूसराय- 36, भागलपुर- 55, भोजपुर- 54, बक्सर- 22, दरभंगा- 22, पू. चंपारण- 37, गया- 42, गोपालगंज- 18, जमुई- 59, जहानाबाद- 23, कैमूर- 7, कटिहार- 8, खगडिय़ा- 21, किशनगंज- 14, लखीसराय- 45, मधेपुरा- 14, मुंगेर- 33, मुजफ्फरपुर- 68, नालंदा- 93, नवादा- 15, पटना- 378, पूर्णिया- 24, रोहतास- 6, सहरसा- 7, समस्तीपुर- 31, सारण- 38, शेखपुरा- 15, शिवहर- 5, सिवान- 63, सुपौल- 16, वैशाली- 30, पश्चिम चंपारण- 53

पटना: सरकार की तमाम कोशिशों और एहतियात के बाद भी कोरोना की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही है. गुरुवार को एक बार फिर 10,245 सैंपल की जांच में 1385 पॉजिटिव मिले हैं. पटना से पहली बार सर्वाधिक 378 संक्रमित मिले. 1385 संक्रमित मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 21,558 पर पहुंच गई है. वहीं, गुरुवार को 10 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

24 घंटे में 568 मरीज स्वस्थ
स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को अपनी मेडिकल बुलेटिन में जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में 568 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. अब तक कुल 14,101 लोगों ने इस महामारी को पराजित किया है, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 7289 पर पहुंच गई है.

3.47 लाख से ज्यादा जांच
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि प्रदेश में अब तक 3,47,457 सैंपल की जांच में कुल 21,558 संक्रमित मिले हैं. यानी करीब 6.20 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. शेष नेगेटिव और 10 मौत. अब तक 181 लोग कोरोना से जंग में हारे हैं. गुरुवार को पटना में चार, मुजफ्फरपुर में दो, भागलपुर, गया, पू. चंपारण और पूर्णिया में एक-एक की मौत हुई है.

जिलावार संक्रमित
अरवल- 15, औरंगाबाद- 2, बांका-15, बेगूसराय- 36, भागलपुर- 55, भोजपुर- 54, बक्सर- 22, दरभंगा- 22, पू. चंपारण- 37, गया- 42, गोपालगंज- 18, जमुई- 59, जहानाबाद- 23, कैमूर- 7, कटिहार- 8, खगडिय़ा- 21, किशनगंज- 14, लखीसराय- 45, मधेपुरा- 14, मुंगेर- 33, मुजफ्फरपुर- 68, नालंदा- 93, नवादा- 15, पटना- 378, पूर्णिया- 24, रोहतास- 6, सहरसा- 7, समस्तीपुर- 31, सारण- 38, शेखपुरा- 15, शिवहर- 5, सिवान- 63, सुपौल- 16, वैशाली- 30, पश्चिम चंपारण- 53

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.