ETV Bharat / state

मुकेश सहनी की पार्टी में ही बगावत, बोले विधायक- सरकार में रहकर खिलाफत सही नहीं - MLA Raju Singh

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के विधायक राजू सिंह ने अपने पार्टी प्रमुख के विपरीत सुर लगाया है. NDA की बैठक में शामिल होने को लेकर पार्टी नेतृत्व के फैसले पर ही उन्होंने सवाल उठाया. राजू सिंह ने आरोप लगाया कि विधायक अपने विचार बड़े नेताओं के सामने नहीं रख पाते हैं.

VIP
VIP
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 12:22 PM IST

पटना: मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की वीआईपी (VIP) पार्टी के विधायक ही उनके फैसले पर सवाल उठाने लगे हैं. वीआईपी पार्टी के विधायक राजू सिंह (MLA Raju Singh) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि एनडीए विधायक दल की बैठक में नहीं जाना दुर्भाग्यपूर्ण था. उन्होंने कहा है कि सरकार में रहकर सरकार के खिलाफ बोलना सही नहीं है. साहिबगंज से विधायक राजू सिंह ने कहा कि सरकार से दिक्कत है तो अलग होने का फैसला लें.

ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी पर BJP की दो टूक- 'जरूरी नहीं है कि हर बात सुनी जाए'

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुकेश सहनी अपने विधायकों से राय नहीं लेते. एनडीए की बैठक में नहीं जाना पार्टी प्रमुख का फैसला था. एनडीए (NDA) की बैठक में हमारी पार्टी का भाग नहीं लेना निश्चित तौर पर एक दुर्भाग्यपूर्ण फैसला था, ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे फैसले से पार्टी को काफी दिक्कत होती है. विधायक अपने विचार बड़े नेताओं के सामने नहीं रख पाते हैं.

देखें रिपोर्ट

राजू सिंह ने कहा कि जो बातें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी कह रहे हैं, उसे उचित प्लेटफॉर्म पर रखना जरूरी है. तभी इसका निदान होगा. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कहकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातों को नहीं काट रहा हूं, अपने विचार रख रहा हूं. क्योंकि किसी भी समस्या का समाधान तभी होता है जब उसे उचित जगह कहा जाये.

गौरतलब है कि मुकेश सहनी यूपी के बड़े शहरों में फूलन देवी की मूर्तियां स्‍थापित करना चाहते हैं. इसके लिए वे वाराणसी पहुंचे थे परंतु उन्‍हें एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया गया था. दिल्‍ली की फ्लाइट उपलब्‍ध नहीं होने पर उन्‍हें कोलकाता की फ्लाइट पकड़ा दी गई थी. इससे वे काफी नाराज हो गये थे. इस घटनाक्रम के बाद सहनी ने बिहार NDA में अपनी पार्टी को तवज्‍जो नहीं मिलने का आरोप लगाया था.

पटना: मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की वीआईपी (VIP) पार्टी के विधायक ही उनके फैसले पर सवाल उठाने लगे हैं. वीआईपी पार्टी के विधायक राजू सिंह (MLA Raju Singh) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि एनडीए विधायक दल की बैठक में नहीं जाना दुर्भाग्यपूर्ण था. उन्होंने कहा है कि सरकार में रहकर सरकार के खिलाफ बोलना सही नहीं है. साहिबगंज से विधायक राजू सिंह ने कहा कि सरकार से दिक्कत है तो अलग होने का फैसला लें.

ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी पर BJP की दो टूक- 'जरूरी नहीं है कि हर बात सुनी जाए'

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुकेश सहनी अपने विधायकों से राय नहीं लेते. एनडीए की बैठक में नहीं जाना पार्टी प्रमुख का फैसला था. एनडीए (NDA) की बैठक में हमारी पार्टी का भाग नहीं लेना निश्चित तौर पर एक दुर्भाग्यपूर्ण फैसला था, ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे फैसले से पार्टी को काफी दिक्कत होती है. विधायक अपने विचार बड़े नेताओं के सामने नहीं रख पाते हैं.

देखें रिपोर्ट

राजू सिंह ने कहा कि जो बातें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी कह रहे हैं, उसे उचित प्लेटफॉर्म पर रखना जरूरी है. तभी इसका निदान होगा. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कहकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातों को नहीं काट रहा हूं, अपने विचार रख रहा हूं. क्योंकि किसी भी समस्या का समाधान तभी होता है जब उसे उचित जगह कहा जाये.

गौरतलब है कि मुकेश सहनी यूपी के बड़े शहरों में फूलन देवी की मूर्तियां स्‍थापित करना चाहते हैं. इसके लिए वे वाराणसी पहुंचे थे परंतु उन्‍हें एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया गया था. दिल्‍ली की फ्लाइट उपलब्‍ध नहीं होने पर उन्‍हें कोलकाता की फ्लाइट पकड़ा दी गई थी. इससे वे काफी नाराज हो गये थे. इस घटनाक्रम के बाद सहनी ने बिहार NDA में अपनी पार्टी को तवज्‍जो नहीं मिलने का आरोप लगाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.