ETV Bharat / state

सोनपुर मेला में हादसा: झूला से गिरकर 4 लोग जख्मी, पढ़िये-शाम सात बजे की 10 बड़ी खबरें - पटना में आयकर विभाग की छापेमारी

रविवार शाम सात बजे तक की बिहार की 10 बड़ी खबरों में पढ़िये, सोनपुर मेला में हादसा: झूला से गिरकर 4 लोग जख्मी. आरजेडी नेता की गुंडई: बीच सड़क पर डंडे से कर दी ड्राइवर की पिटाई. पटना में आयकर विभाग की छापेमारी. मोबाइल गुम होने के सदमे में महिला ने लगाई फांसी. Mission 2024 की चुनावी चौसर में पप्पू यादव की क्या होगी भूमिका. इसके अलावा भी कई बड़ी बड़ी खबरें पढ़िये, एक क्लिक पर.

7pm
7pm
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 7:11 PM IST

1. सोनपुर मेला में हादसा: झूला से गिरकर 4 लोग जख्मी, एक की हालत गंभीर
सोनपुर मेला से हादसे की खबर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार झूला का एक हिस्सा ऊंचाई से नीचे गिर गया. चार लोगों के घायल होने की सूचना है.रविवार होने के चलते आज सोनपुर मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. झूले में चढ़ने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी.

2. आरजेडी नेता की गुंडई: बीच सड़क पर डंडे से कर दी ड्राइवर की पिटाई, VIDEO वायरल
सिवान में एक नेताजी की दबंगई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नेताजी एक ट्रक ड्राइवर की बीच सड़क पर बेंत से पिटाई कर रहे हैं. वीडियो सिवान जिला मुख्यालय का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार वीडियो बिहार राजद के प्रदेश महासचिव अदनान अहमद सिद्दीकी (Adnan Ahmed video viral in Siwan) का है.

3. पटना में आयकर विभाग की छापेमारी, तहखाने में मिला 75 किलो सोना और चांदी
राजधानी पटना में आयकर विभाग की छापामारी के दौरान एक आभूषण प्रतिष्ठान में अवैध रूप से रखे भारी मात्रा में सोना-चांदी की बरामदगी की गई है. वहीं एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में बिहार के एक बड़े राजनेता के अवैध निवेश का खुलासा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

4. मोबाइल गुम होने के सदमे में महिला ने लगाई फांसी, मायकेवाले बोले हुई है हत्या
मुंगेर में एक महिला ने आत्महत्या कर ली (Married woman committed suicide In Munger) है. घटना जिले के खड़गपुर थाना क्षेत्र की है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

5. मायके जाने की जिद करने की सजा: पति ने पत्नी के गले में घोंपी कैंची
जहानाबाद में एक पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला (Husband Attacked Wife With Scissors In Jehanabad) कर दिया. जिसमें पत्नी बुरी तरह से घायल हो गयी. पत्नी मायके जाने की जिद कर रही थी. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

6. दानापुर पुलिस की कस्टडी में शराबी की मौत, परिजन बोले- 'पीट-पीटकर हुई है हत्या'
दानापुर में पुलिस पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है. मामला जिले के दानापुर थाना क्षेत्र का है. जहां अवैध शराब को लेकर छापेमारी में गिरफ्तार उपेन्द्र सिंह की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस द्वारा पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

7. VIDEO: वैशाली में चोरी के आरोपी को लोगों ने बनाया फुटबॉल, पिटाई के बाद करवाई उठक बैठक
बिहार के वैशाली (Vaishali Crime News) में एक चोर की पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में लोग फुटबॉल की तरह पिटाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि चोरी के आरोप में चोर को पकड़ कर पिटाई की गई है. देखे वीडियो...

8. अल्पसंख्यक वोट बैंक पर सबकी नजर, कुढ़नी उपचुनाव में आरजेडी के समक्ष चुनौती
बिहार की सियासत ने राजनीतिक दलों के समक्ष चुनौती (Minority vote challenge in Kurhni by election) खड़ी कर दी है. आरजेडी को अल्पसंख्यक वोट बैंक खिसकने का डर सता रहा है तो एआईएमआईएम और बीजेपी अल्पसंख्यक वोटों में सेंधमारी करने में जुटी है. ऐसे में आरजेडी के समक्ष वोट बैंक को बचाने की चुनौती है. पढ़ें पूरी खबर..

9. Mission 2024 की चुनावी चौसर में पप्पू यादव की क्या होगी भूमिका, देखिये Exclusive बातचीत
मिशन 2024 और 2025 को लेकर बिहार का सियासी पारा गरम है. राजनीतिक गलियारे से लेकर चौक चौराहे तक आनेवाले चुनाव को लेकर चर्चा चल रही है. सभी लोग अपने-अपने समीकरण बता रहे हैं. राजनीतिक दलों के भी अपने-अपने दावे हैं. नीतीश कुमार के महागठबंधन में आने के बाद राजनीतिक समीकरण में कई बदलाव हुए हैं. चिराग पासवान एनडीए के करीब आ रहे हैं. इन सबके बीच जन अधिकार पार्टी की क्या भूमिका रहेगी.

10. सोनपुर मेले के फिल्मी घोड़े: टाइगर हो या सुल्तान, बाहुबली के घुंघरू डांस के आगे सब फेल
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर (world famous Sonpur Cattle Fair) मेले में फिल्मी नाम वाले अद्भुत घोड़ों की खूब चर्चा हो रही है. इसमें एक नाम बाहुबली का है. बाहुबली लड़ता नहीं है, डांस भी करता है. सुल्तान न लड़ता है न डांस करता है, बस रेस लगाता है. वहीं टाइगर दौड़ कर लोगों का मन बहलाता है. सुल्तान और बाहुबली में अंतर है कि सुल्तान मारवाड़ नस्ल है और बाहुबली बल्होत्रा नस्ल है. 12 लाख के बाहुबली को खरीदार का इंतजार है. पढ़ें पूरी खबर.

1. सोनपुर मेला में हादसा: झूला से गिरकर 4 लोग जख्मी, एक की हालत गंभीर
सोनपुर मेला से हादसे की खबर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार झूला का एक हिस्सा ऊंचाई से नीचे गिर गया. चार लोगों के घायल होने की सूचना है.रविवार होने के चलते आज सोनपुर मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. झूले में चढ़ने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी.

2. आरजेडी नेता की गुंडई: बीच सड़क पर डंडे से कर दी ड्राइवर की पिटाई, VIDEO वायरल
सिवान में एक नेताजी की दबंगई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नेताजी एक ट्रक ड्राइवर की बीच सड़क पर बेंत से पिटाई कर रहे हैं. वीडियो सिवान जिला मुख्यालय का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार वीडियो बिहार राजद के प्रदेश महासचिव अदनान अहमद सिद्दीकी (Adnan Ahmed video viral in Siwan) का है.

3. पटना में आयकर विभाग की छापेमारी, तहखाने में मिला 75 किलो सोना और चांदी
राजधानी पटना में आयकर विभाग की छापामारी के दौरान एक आभूषण प्रतिष्ठान में अवैध रूप से रखे भारी मात्रा में सोना-चांदी की बरामदगी की गई है. वहीं एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में बिहार के एक बड़े राजनेता के अवैध निवेश का खुलासा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

4. मोबाइल गुम होने के सदमे में महिला ने लगाई फांसी, मायकेवाले बोले हुई है हत्या
मुंगेर में एक महिला ने आत्महत्या कर ली (Married woman committed suicide In Munger) है. घटना जिले के खड़गपुर थाना क्षेत्र की है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

5. मायके जाने की जिद करने की सजा: पति ने पत्नी के गले में घोंपी कैंची
जहानाबाद में एक पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला (Husband Attacked Wife With Scissors In Jehanabad) कर दिया. जिसमें पत्नी बुरी तरह से घायल हो गयी. पत्नी मायके जाने की जिद कर रही थी. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

6. दानापुर पुलिस की कस्टडी में शराबी की मौत, परिजन बोले- 'पीट-पीटकर हुई है हत्या'
दानापुर में पुलिस पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है. मामला जिले के दानापुर थाना क्षेत्र का है. जहां अवैध शराब को लेकर छापेमारी में गिरफ्तार उपेन्द्र सिंह की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस द्वारा पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

7. VIDEO: वैशाली में चोरी के आरोपी को लोगों ने बनाया फुटबॉल, पिटाई के बाद करवाई उठक बैठक
बिहार के वैशाली (Vaishali Crime News) में एक चोर की पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में लोग फुटबॉल की तरह पिटाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि चोरी के आरोप में चोर को पकड़ कर पिटाई की गई है. देखे वीडियो...

8. अल्पसंख्यक वोट बैंक पर सबकी नजर, कुढ़नी उपचुनाव में आरजेडी के समक्ष चुनौती
बिहार की सियासत ने राजनीतिक दलों के समक्ष चुनौती (Minority vote challenge in Kurhni by election) खड़ी कर दी है. आरजेडी को अल्पसंख्यक वोट बैंक खिसकने का डर सता रहा है तो एआईएमआईएम और बीजेपी अल्पसंख्यक वोटों में सेंधमारी करने में जुटी है. ऐसे में आरजेडी के समक्ष वोट बैंक को बचाने की चुनौती है. पढ़ें पूरी खबर..

9. Mission 2024 की चुनावी चौसर में पप्पू यादव की क्या होगी भूमिका, देखिये Exclusive बातचीत
मिशन 2024 और 2025 को लेकर बिहार का सियासी पारा गरम है. राजनीतिक गलियारे से लेकर चौक चौराहे तक आनेवाले चुनाव को लेकर चर्चा चल रही है. सभी लोग अपने-अपने समीकरण बता रहे हैं. राजनीतिक दलों के भी अपने-अपने दावे हैं. नीतीश कुमार के महागठबंधन में आने के बाद राजनीतिक समीकरण में कई बदलाव हुए हैं. चिराग पासवान एनडीए के करीब आ रहे हैं. इन सबके बीच जन अधिकार पार्टी की क्या भूमिका रहेगी.

10. सोनपुर मेले के फिल्मी घोड़े: टाइगर हो या सुल्तान, बाहुबली के घुंघरू डांस के आगे सब फेल
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर (world famous Sonpur Cattle Fair) मेले में फिल्मी नाम वाले अद्भुत घोड़ों की खूब चर्चा हो रही है. इसमें एक नाम बाहुबली का है. बाहुबली लड़ता नहीं है, डांस भी करता है. सुल्तान न लड़ता है न डांस करता है, बस रेस लगाता है. वहीं टाइगर दौड़ कर लोगों का मन बहलाता है. सुल्तान और बाहुबली में अंतर है कि सुल्तान मारवाड़ नस्ल है और बाहुबली बल्होत्रा नस्ल है. 12 लाख के बाहुबली को खरीदार का इंतजार है. पढ़ें पूरी खबर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.