पटना: बिहार विधान परिषद में बुधवार को मद्य निषेध विभाग के बजट पर चर्चा हुई. इस दौरान विपक्ष ने शराबबंदी कानून को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा और शराबबंदी को फेल बताया. जदयू विधान पार्षद मनोरमा देवी ने कहा कि विपक्ष ऐसे ही गलत बयानी कर रहा है. इस कानून से बिहार की महिला काफी खुश है और जो माहौल आज बिहार का है उससे आम जनता भी काफी खुश है.
यह भी पढ़ें:- 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें सारे काम, निजीकरण के खिलाफ हड़ताल
मनोरमा देवी ने कहा कि शराबबंदी कानून का फायदा अब लोगों को समझ में आने लगा है. समाज में माहौल किस तरह बदला है ये कहीं क्षेत्र में जाने से पता चलता है. वहीं राजद के विधान पार्षद सुबोध राय ने कहा कि यह कानून पूरी तरह फेल है और बिहार में शराब का बिक्री जारी है. सरकार इसे रोकने में कामयाब नहीं हो रही है. उन्होने कहा कि मंत्री के परिसर से भी अब शराब बरामद होने लगा है.
यह भी पढ़ें:- 'गरीबों के राशन पर 11.26 अरब खर्च करेगी बिहार सरकार'
शराबबंदी में सिर्फ गरीब आदमी जेल में है बंद
राजद विधानपार्षद ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में सिर्फ और सिर्फ गरीब आदमी इस कानून के तहत जेल में बंद हैं. जबकि एसी में बैठकर पीने वाले लोग नहीं पकड़े जा रहे हैं. सरकार की मंशा इसी से साफ दिखती है कि आखिर यह कानून क्यों बनाया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कुछ भी कहे जनता देख रही है कि शराबबंदी के नाम पर बिहार में क्या हो रहा है.