पटना: दिवंगत फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह की बहन प्रियंका सिंह और डॉ. तरुण कुमार समेत अन्य लोगों पर मुंबई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है. इस एफआईआर को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया आई है.
लोजपा के युवा उपाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती के तरफ से जो एफआईआर सुशांत सिंह की बहन के खिलाफ करवाया है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है. रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स मामले में एनसीबी पूछताछ कर रही है. वहीं, ईडी और सीबीआई अपने स्तर से सुशांत सिंह मौत मामले में जांच कर रही है. जांच के दौरान मामला को डायवर्ट करने को लेकर रिया चक्रवर्ती ने झूठा आरोप सुशांत सिंह की बहन प्रियंका और डॉक्टर पर लगाया है. देश की जनता को सीबीआई जांच पर भरोसा है.
'केस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा'
लोजपा ने बताया कि रिया चक्रवर्ती सोची समझी साजिश के तहत मुंबई में सुशांत की बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. वहींं, राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि रिया चक्रवर्ती के एफआईआर करने से इस मामले में कुछ भी फर्क पड़ने वाला नहीं है. सीबीआई जांच कर रही है और सीबीआई के जांच पर सभी लोगों को भरोसा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द से जल्द सीबीआई दोषी को सजा दिलवाने का काम करेगी.
'मनगढ़ंत आरोप लगाती रही हैं'
वहीं, जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने रिया चक्रवर्ती के तरफ से किए गए मुंबई में एफआईआर को लेकर कहा कि सुशांत सिंह के परिवार वालों ने जिस तरह से रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था. रिया चक्रवर्ती ने उनके परिवार वालों पर मनगढ़ंत आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई है. वो सुशांत सिंह और उनके परिवार वालों पर मनगढ़ंत आरोप लगाती आई हैं, इससे साबित होता है कि न ही सुशांत सिंह से उन्हें कोई मतलब था और न ही उनके परिवार वालों से कोई मतलब है. ऐसे मनगढ़ंत आरोप से कुछ साबित होने वाला नहीं है.