ETV Bharat / state

Chirag Paswan : 'कर्नाटक के नतीजे पर इतरा रहे हैं नेता, 2024 के लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा' - ईटीवी भारत न्यूज

मंगलवार को एलजेपी (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक चुनाव में जीत का असर 2024 के चुनाव में नहीं पड़ेगा. उन्होंने बाबा बागेश्वर से मुलकात पर कहा कि कल तक बाबा पटना में हैं. उनका क्या कार्यक्रम है. उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

कर्नाटक चुनाव पर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया
कर्नाटक चुनाव पर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : May 16, 2023, 8:16 PM IST

1

पटना: राजधानी पटना में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों का 2024 के लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हर चुनाव को अलग-अलग देखना चाहिए. कर्नाटक में जिस तरह की परिस्थिति थी और जिस तरह के परिणाम आए. वह कर्नाटक तक ही सीमित है. कर्नाटक चुनाव पर इतराने की जरूरत नहीं है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव को नेताओं को समझना होगा.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: मोतिहारी में सीएम नीतीश पर बरसे चिराग, कहा- '32 साल बिहार को लूटने वालों को सत्ता से करेंगे बेदखल'


'देश संविधान के हिसाब से चलता': मंगलवार को एलजेपी आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही चिराग पासवान ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात पर कहा कि देखते हैं कल (बुधवार) तक अभी बाबा पटना में हैं. फिर क्या प्रोग्राम बनता है. इसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा. धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कहा कि आस्था से जुड़े हुए सवाल हैं. कौन क्या कहता है देश अंततोगत्वा संविधान के हिसाब से चलता है और आगे भी चलेगा. बाकी कौन अपनी आस्था के आधार पर उनका विश्वास किसमे हैं उसके हिसाब से लोग चलते हैं.

"कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों का 2024 के लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. विधानसभा और लोकसभा दोनों अलग-अलग है. दोनों के समीकरण को समझना होगा. इसके बावजूद कर्नाटक चुनाव के नतीजों को लेकर नेता इतरा रहें हैं." -चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एलजेपी आर

विपक्षी एकता का बवंडर खत्म: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि देश में विपक्षी एकता को सिरे से नकार दिया गया है. विपक्षी एकता का बवंडर समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव के परिणाम के बाद जो लोग इतरा रहे हैं. ऐसे ही इतराते रहेंगे. लोकसभा चुनाव का समीकरण और विधान सभा का समीकरण काफी अलग हैं. इतराने वाले उन नेताओं को समझना होगा.

1

पटना: राजधानी पटना में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों का 2024 के लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हर चुनाव को अलग-अलग देखना चाहिए. कर्नाटक में जिस तरह की परिस्थिति थी और जिस तरह के परिणाम आए. वह कर्नाटक तक ही सीमित है. कर्नाटक चुनाव पर इतराने की जरूरत नहीं है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव को नेताओं को समझना होगा.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: मोतिहारी में सीएम नीतीश पर बरसे चिराग, कहा- '32 साल बिहार को लूटने वालों को सत्ता से करेंगे बेदखल'


'देश संविधान के हिसाब से चलता': मंगलवार को एलजेपी आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही चिराग पासवान ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात पर कहा कि देखते हैं कल (बुधवार) तक अभी बाबा पटना में हैं. फिर क्या प्रोग्राम बनता है. इसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा. धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कहा कि आस्था से जुड़े हुए सवाल हैं. कौन क्या कहता है देश अंततोगत्वा संविधान के हिसाब से चलता है और आगे भी चलेगा. बाकी कौन अपनी आस्था के आधार पर उनका विश्वास किसमे हैं उसके हिसाब से लोग चलते हैं.

"कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों का 2024 के लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. विधानसभा और लोकसभा दोनों अलग-अलग है. दोनों के समीकरण को समझना होगा. इसके बावजूद कर्नाटक चुनाव के नतीजों को लेकर नेता इतरा रहें हैं." -चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एलजेपी आर

विपक्षी एकता का बवंडर खत्म: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि देश में विपक्षी एकता को सिरे से नकार दिया गया है. विपक्षी एकता का बवंडर समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव के परिणाम के बाद जो लोग इतरा रहे हैं. ऐसे ही इतराते रहेंगे. लोकसभा चुनाव का समीकरण और विधान सभा का समीकरण काफी अलग हैं. इतराने वाले उन नेताओं को समझना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.