ETV Bharat / state

सुशांत सिंह मामले में केन्द्र करे हस्तक्षेप, दोषियों को बचाने में लगी है महाराष्ट्र सरकार : मांझी

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 1:48 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 11:00 PM IST

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सीबीआई जांच नहीं करवाने के बयान पर जीतन राम मांझी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ये सुशांत के साथ अन्याय होगा. साथ ही उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की अपील की है.

reaction of jitan ram manjhi on sushant singh rajput suicide case regarding CBI investigation
जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

पटना: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सीबीआई जांच नहीं करवाने की बात कही. उनके इस बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सीबीआई जांच नहीं करवाने को लेकर कहा कि यह सुशांत सिंह के साथ न्याय नहीं अन्याय होगा. साथ ही उन्होंने इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह से पहल करने की अपील की.

पेश है रिपोर्ट

इसके साथ ही जीतन राम मांझी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं किया है, बल्कि जिस तरह मामले सामने आ रहे हैं, उससे लगता है कि उनकी हत्या हुई है. मांझी ने कहा कि जब आरोप रिया चक्रवर्ती पर लगा है तो सीबीआई जांच में क्या हर्ज है. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार दोषियों को बचाना चाहती है. मुम्बई में फिल्म इंडस्ट्री में जो नेक्सेस चल रहा है, उसको उजागर करना जरूरी है. बाहर के लोग जो वहां जाते हैं, उनके साथ क्या हो रहा है, ये सामने आना चाहिए और इसीलिए सीबीआई जांच जरूरी है. हमारी पार्टी शुरू से ही ये मांग करती रही है.

दोषियों के खिलाफ हो जल्द से जल्द कार्रवाई
जीतन राम मांझी ने सीबीआई जांच जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की. ताकि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार ने एक होनहार कलाकार को खोया है. नई पीढ़ी के लोगों और कलाकारो में काफी गुस्सा है. हम उम्मीद करेंगे कि केंद्र सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे.

पटना: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सीबीआई जांच नहीं करवाने की बात कही. उनके इस बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सीबीआई जांच नहीं करवाने को लेकर कहा कि यह सुशांत सिंह के साथ न्याय नहीं अन्याय होगा. साथ ही उन्होंने इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह से पहल करने की अपील की.

पेश है रिपोर्ट

इसके साथ ही जीतन राम मांझी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं किया है, बल्कि जिस तरह मामले सामने आ रहे हैं, उससे लगता है कि उनकी हत्या हुई है. मांझी ने कहा कि जब आरोप रिया चक्रवर्ती पर लगा है तो सीबीआई जांच में क्या हर्ज है. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार दोषियों को बचाना चाहती है. मुम्बई में फिल्म इंडस्ट्री में जो नेक्सेस चल रहा है, उसको उजागर करना जरूरी है. बाहर के लोग जो वहां जाते हैं, उनके साथ क्या हो रहा है, ये सामने आना चाहिए और इसीलिए सीबीआई जांच जरूरी है. हमारी पार्टी शुरू से ही ये मांग करती रही है.

दोषियों के खिलाफ हो जल्द से जल्द कार्रवाई
जीतन राम मांझी ने सीबीआई जांच जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की. ताकि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार ने एक होनहार कलाकार को खोया है. नई पीढ़ी के लोगों और कलाकारो में काफी गुस्सा है. हम उम्मीद करेंगे कि केंद्र सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे.

Last Updated : Aug 19, 2020, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.