ETV Bharat / state

Delhi Liquor Scam: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को ED का नोटिस, कांग्रेस और JDU का केंद्र पर हमला - ईटीवी भारत न्यूज

शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Scam) में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ईडी पूछताछ करेगी. अब इसको लेकर बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है. बिहार में महागठबंधन के नेता लगातार अरविंद केजरीवाल का साथ देते नजर आ रहे हैं और सीधा-सीधा आरोप लगा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी इस तरह का काम जानबूझकर विपक्षियों को परेशान करने के लिए कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2023, 2:48 PM IST

अरविंद केजरीवाल को ईडी के नोटिस पर प्रतिक्रिया

पटना : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की नोटिस मिलने के बाद बिहार में भी सियासी बयानबाजियों की बाढ़ सी आ गई है. केजरीवाल को शराब घोटाले में ईडी की नोटिस के बाद महागठबंधन के घटक दल केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमलावर दिख रही है. इसको लेकर कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि इसमें कोई अचरज की बात नहीं है. केंद्र में बैठी हुई सरकार लगातार विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है.

'कांग्रेस के लोगों को भी किया जा रहा परेशान' : प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि हमारी पार्टी के राजस्थान के मुख्यमंत्री के परिवार को भी परेशान किया गया. यहां तक की राहुल गांधी से भी पूछताछ की गई. भारतीय जनता पार्टी जो कर रही है, यह देश की जनता देख रही है और समझ भी रही है कि आखिर वह ई डी और सीबीआई का दुरुपयोग करके विपक्ष के नेताओं को डराना धमकाना चाहती है या गलत आरोप लगाकर फंसाना चाहती है. वैसे इससे कुछ होने वाला नहीं है. समय आने पर ऐसा करने वाले दलों को जनता जवाब देगी.

"अगली बार जनता ऐसी सरकार का सफाया करेगी. आप खुद देख लीजिए इस बार पूरा विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं. इंडिया गठबंधन पूरे देश में बना है. पिछली बार भी विपक्षी दलों को 62% वोट मिला था और सिर्फ 38% वोट लेकर इन लोगों ने सरकार बना लिया था, लेकिन इस बार वह सब होने वाला नहीं है. जनता ने भी मन बना लिया है कि इस बार इस सरकार को गद्दी से बाहर उतारना है और हम लोग एकजुट हुए है." - प्रेमचंद मिश्रा, एमएलसी, कांग्रेस

'बीजेपी का सफाया तय ': कांग्रेस विधान पार्षद ने कहा कि इस बार कहीं ना कहीं केंद्र में बैठे हुए सरकार का सफाया होना तय है. यही कारण है कि विपक्षी एकजुटता जब से बनी है. तब से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है. बेचैन होकर भाजपा के नेता इस तरह का काम कर रहे हैं. जनता मालिक है और जनता सब कुछ देख रही है. समय आने पर जनता इन्हें जवाब देगी और निश्चित तौर पर इस बार भाजपा का पूरे देश से सफाया होना तय हो गया है.

'केंद्रीय एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग' : इधर, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने साफ-साफ कहा कि दिल्ली सीएम को ईडी का नोटिस एक पॉलिटिकल वेण्डेटा के तहत दिया गया है. किस तरह से विपक्षी नेताओं पर सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है, यह उजागर हो रहा है. यह कहीं से भी ठीक नहीं है वैसे जिन लोगों पर यह कार्रवाई हो रही है. वह न्यायालय के शरण में जाएंगे और हमें उम्मीद है कि न्यायालय उन्हें जरूर न्याय देगी.

"जो कुछ भी देश में अभी हो रहा है. हमारे हिसाब से वह ठीक नहीं है. धीरे-धीरे जनता भी इस बातों को समझने लगी है कि भारतीय जनता पार्टी क्या कुछ कर रही है. विपक्षी नेताओं को क्यों परेशान कर रही है. सबसे बड़ी बात है कि पूरे देश में विपक्षी दल एकजुट हुए हैं और भारतीय जनता पार्टी के लोग इससे बेचैन हो गए हैं. अब किसी ने किसी बहाने वह विपक्षी नेताओं पर निशाना साध रही है और सरकार लगातार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है." - अशोक चौधरी, मंत्री, भवन निर्माण, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस, 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

ये भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर AAP को खत्म करना चाहती हैं BJP : आतिशी

अरविंद केजरीवाल को ईडी के नोटिस पर प्रतिक्रिया

पटना : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की नोटिस मिलने के बाद बिहार में भी सियासी बयानबाजियों की बाढ़ सी आ गई है. केजरीवाल को शराब घोटाले में ईडी की नोटिस के बाद महागठबंधन के घटक दल केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमलावर दिख रही है. इसको लेकर कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि इसमें कोई अचरज की बात नहीं है. केंद्र में बैठी हुई सरकार लगातार विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है.

'कांग्रेस के लोगों को भी किया जा रहा परेशान' : प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि हमारी पार्टी के राजस्थान के मुख्यमंत्री के परिवार को भी परेशान किया गया. यहां तक की राहुल गांधी से भी पूछताछ की गई. भारतीय जनता पार्टी जो कर रही है, यह देश की जनता देख रही है और समझ भी रही है कि आखिर वह ई डी और सीबीआई का दुरुपयोग करके विपक्ष के नेताओं को डराना धमकाना चाहती है या गलत आरोप लगाकर फंसाना चाहती है. वैसे इससे कुछ होने वाला नहीं है. समय आने पर ऐसा करने वाले दलों को जनता जवाब देगी.

"अगली बार जनता ऐसी सरकार का सफाया करेगी. आप खुद देख लीजिए इस बार पूरा विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं. इंडिया गठबंधन पूरे देश में बना है. पिछली बार भी विपक्षी दलों को 62% वोट मिला था और सिर्फ 38% वोट लेकर इन लोगों ने सरकार बना लिया था, लेकिन इस बार वह सब होने वाला नहीं है. जनता ने भी मन बना लिया है कि इस बार इस सरकार को गद्दी से बाहर उतारना है और हम लोग एकजुट हुए है." - प्रेमचंद मिश्रा, एमएलसी, कांग्रेस

'बीजेपी का सफाया तय ': कांग्रेस विधान पार्षद ने कहा कि इस बार कहीं ना कहीं केंद्र में बैठे हुए सरकार का सफाया होना तय है. यही कारण है कि विपक्षी एकजुटता जब से बनी है. तब से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है. बेचैन होकर भाजपा के नेता इस तरह का काम कर रहे हैं. जनता मालिक है और जनता सब कुछ देख रही है. समय आने पर जनता इन्हें जवाब देगी और निश्चित तौर पर इस बार भाजपा का पूरे देश से सफाया होना तय हो गया है.

'केंद्रीय एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग' : इधर, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने साफ-साफ कहा कि दिल्ली सीएम को ईडी का नोटिस एक पॉलिटिकल वेण्डेटा के तहत दिया गया है. किस तरह से विपक्षी नेताओं पर सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है, यह उजागर हो रहा है. यह कहीं से भी ठीक नहीं है वैसे जिन लोगों पर यह कार्रवाई हो रही है. वह न्यायालय के शरण में जाएंगे और हमें उम्मीद है कि न्यायालय उन्हें जरूर न्याय देगी.

"जो कुछ भी देश में अभी हो रहा है. हमारे हिसाब से वह ठीक नहीं है. धीरे-धीरे जनता भी इस बातों को समझने लगी है कि भारतीय जनता पार्टी क्या कुछ कर रही है. विपक्षी नेताओं को क्यों परेशान कर रही है. सबसे बड़ी बात है कि पूरे देश में विपक्षी दल एकजुट हुए हैं और भारतीय जनता पार्टी के लोग इससे बेचैन हो गए हैं. अब किसी ने किसी बहाने वह विपक्षी नेताओं पर निशाना साध रही है और सरकार लगातार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है." - अशोक चौधरी, मंत्री, भवन निर्माण, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस, 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

ये भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर AAP को खत्म करना चाहती हैं BJP : आतिशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.