ETV Bharat / state

मांझी के बदले सुर पर बोली BJP- आगे-आगे देखिए होता है क्या

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 12:00 AM IST

बिहार के श्रम एवं रोजगार मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कहा कि मांझी वरिष्ठ नेता हैं और आगे क्या करेंगे, ये देखने वाली बात होगी. वहीं, उनके एनडीए में वापसी पर पूछे गए सवाल पर विजय सिन्हा ने साफ-साफ बोलने से इनकार कर दिया.

श्रम एवं रोजगार मंत्री विजय कुमार

पटना: महागठबंधन के सहयोगी दलों में से एक हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपने बयान से एक बार फिर सनसनी फैला दी है. मांझी ने पार्टी के सदस्यता अभियान में साफ तौर पर कह दिया कि बिहार में अब महागठबंधन नहीं रहा है. वो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ेंगे. इस पर बिहार के श्रम एवं रोजगार मंत्री विजय कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा, 'आगे-आगे देखिये होता है क्या.'

पूर्व सीएम मांझी ने अपने आवास में आयोजित किए गए सदस्यता अभियान के दौरान कहा कि एनडीए और महागठबंधन ने चुनाव के दौरान हमेशा ठगा है. इसके चलते वो अगले साल होने वाला चुनाव अकेले ही लड़ेंगे. इस बाबत बिहार के श्रम एवं रोजगार मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कहा कि मांझी वरिष्ठ नेता हैं और आगे क्या करेंगे, ये देखने वाली बात होगी. वहीं, उनके एनडीए में वापसी पर पूछे गए सवाल पर विजय सिन्हा ने साफ-साफ बोलने से इनकार कर दिया. इस दौरान विजय सिन्हा ने इतना जरूर कहा कि आगे-आगे देखिए होता है क्या.

श्रम एवं रोजगार मंत्री विजय कुमार

मांझी का बागी स्टैंड
मांझी ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि अब वो महागठबंधन का हिस्सा नहीं है. सदस्यता अभियान के बाद मीडिया से बात करते हुए मांझी ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को हमेशा से ही एनडीए और महागठबंधन के नेताओं के माध्यम से ठगा जाता रहा है. लोकसभा चुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को मात्र तीन ही सीटें मिली थीं. जबकि पार्टी 5 सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए पार्टी के कार्यकर्ताओं का मन है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी अकेले ही चुनाव में लड़ें.

पटना: महागठबंधन के सहयोगी दलों में से एक हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपने बयान से एक बार फिर सनसनी फैला दी है. मांझी ने पार्टी के सदस्यता अभियान में साफ तौर पर कह दिया कि बिहार में अब महागठबंधन नहीं रहा है. वो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ेंगे. इस पर बिहार के श्रम एवं रोजगार मंत्री विजय कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा, 'आगे-आगे देखिये होता है क्या.'

पूर्व सीएम मांझी ने अपने आवास में आयोजित किए गए सदस्यता अभियान के दौरान कहा कि एनडीए और महागठबंधन ने चुनाव के दौरान हमेशा ठगा है. इसके चलते वो अगले साल होने वाला चुनाव अकेले ही लड़ेंगे. इस बाबत बिहार के श्रम एवं रोजगार मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कहा कि मांझी वरिष्ठ नेता हैं और आगे क्या करेंगे, ये देखने वाली बात होगी. वहीं, उनके एनडीए में वापसी पर पूछे गए सवाल पर विजय सिन्हा ने साफ-साफ बोलने से इनकार कर दिया. इस दौरान विजय सिन्हा ने इतना जरूर कहा कि आगे-आगे देखिए होता है क्या.

श्रम एवं रोजगार मंत्री विजय कुमार

मांझी का बागी स्टैंड
मांझी ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि अब वो महागठबंधन का हिस्सा नहीं है. सदस्यता अभियान के बाद मीडिया से बात करते हुए मांझी ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को हमेशा से ही एनडीए और महागठबंधन के नेताओं के माध्यम से ठगा जाता रहा है. लोकसभा चुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को मात्र तीन ही सीटें मिली थीं. जबकि पार्टी 5 सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए पार्टी के कार्यकर्ताओं का मन है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी अकेले ही चुनाव में लड़ें.

Intro:महागठबंधन के सहयोगी दलों में से एक हम के अध्यक्ष मांझी ने अपने बयान से एक बार फिर सनसनी फैला दी है। बाजी ने कहा है कि उनकी पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसे लेकर जहां महा गठबंधन के सहयोगी दलों में खलबली मची है वहीं बीजेपी ने इस पर तंज कसा है। बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मांझी वरिष्ठ नेता हैं और आगे आगे देखिए होता है क्या।


Body:पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान को लेकर बिहार के श्रम एवं रोजगार मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कहा कि मांझी वरिष्ठ नेता है और आगे क्या करेंगे इस पर देखने की जरूरत है। वहीं उनके एनडीएमए वापसी पर पूछे गए सवाल पर विजय सिन्हा ने साफ-साफ बोलने से इनकार किया। विजय सिन्हा ने इतना जरूर कहा कि आगे आगे देखिए होता है क्या।


Conclusion:विजय कुमार सिंहा श्रम एवं रोजगार मंत्री बिहार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.