ETV Bharat / state

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर है नित्यानंद राय का बयान, तोड़-मरोड़ कर पेश करना गलत- भूपेंद्र यादव - बिहार महासमर 2020

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से काफी बयानबाजी हो रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के बयान पर बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नित्यानंद राय के बायन को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गय है.

reaction of bhupendra yadav regarding nityanand rai statement
reaction of bhupendra yadav regarding nityanand rai statement
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 4:03 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की ओर से बयानबाजी का दौर जारी है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के बयान को लेकर काफी सियासत हो रही है. उनके बयान को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोपों की राजनीति हो रही है.

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का बयान राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, जो कि गलत है. कश्मीर में बीजेपी जिस तरह से आतंकवाद से लड़ाई लड़ रही है. इसी वजह से नित्यानंद राय ने नागरिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ बयान दिया है. इसे किसी तरह का विषय नहीं बनाना चाहिए.- भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी प्रभारी

बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष जो कुछ बिहार के बारे में कह रहा है. उससे पहले उन्हें भ्रष्टाचार, अपराध और घोटाले के मुद्दे पर जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कृषि विकास दर, सड़क, पानी और बिजली को लेकर विपक्ष के नेता कुछ भी सवाल नहीं उठाते हैं. क्योंकि नीतीश सरकार में गांव-गांव तक बिजली पहुंचाई गई और सड़कों का निर्माण हुआ है. भूपेंद्र यादव ने कहा कि विपक्ष अभी भी लोगों को लालटेन युग में ही धकेलना चाहता है, जो कि ठीक नहीं है. लोग ऐसे विपक्ष की बात नहीं सुन सकते जो कि लालटेन युग में जनता को रखना चाहती है.

पेश है रिपोर्ट

3 चरणों में चुनाव
बिहार में पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. लेकिन वोटिंग से पहले महागठबंधन और एनडीए के दिग्गज नेताओं के बीच आरोपों की राजनीति हो रही है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की ओर से बयानबाजी का दौर जारी है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के बयान को लेकर काफी सियासत हो रही है. उनके बयान को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोपों की राजनीति हो रही है.

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का बयान राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, जो कि गलत है. कश्मीर में बीजेपी जिस तरह से आतंकवाद से लड़ाई लड़ रही है. इसी वजह से नित्यानंद राय ने नागरिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ बयान दिया है. इसे किसी तरह का विषय नहीं बनाना चाहिए.- भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी प्रभारी

बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष जो कुछ बिहार के बारे में कह रहा है. उससे पहले उन्हें भ्रष्टाचार, अपराध और घोटाले के मुद्दे पर जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कृषि विकास दर, सड़क, पानी और बिजली को लेकर विपक्ष के नेता कुछ भी सवाल नहीं उठाते हैं. क्योंकि नीतीश सरकार में गांव-गांव तक बिजली पहुंचाई गई और सड़कों का निर्माण हुआ है. भूपेंद्र यादव ने कहा कि विपक्ष अभी भी लोगों को लालटेन युग में ही धकेलना चाहता है, जो कि ठीक नहीं है. लोग ऐसे विपक्ष की बात नहीं सुन सकते जो कि लालटेन युग में जनता को रखना चाहती है.

पेश है रिपोर्ट

3 चरणों में चुनाव
बिहार में पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. लेकिन वोटिंग से पहले महागठबंधन और एनडीए के दिग्गज नेताओं के बीच आरोपों की राजनीति हो रही है.

Last Updated : Oct 20, 2020, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.