ETV Bharat / state

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे आरसीपी सिंह, उमेश कुशवाहा ने कहा- नहीं है वैकेंसी - JDU National President RCP Singh

केंद्र सरकार में इस्पात मंत्री बनने के बाद भी आरसीपी सिंह (RCP Singh) जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि आरसीपी अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है.

JDU state president umesh kushwaha
उमेश कुशवाहा
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 6:29 PM IST

पटना: केंद्रीय मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) में आरसीपी सिंह (RCP Singh) के शामिल होने के बाद जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. मंत्री बनने के बाद आरसीपी के पास दो पद हो गए हैं. इसके चलते जदयू के किसी और नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने की चर्चा हो रही है. हालांकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने इससे इनकार किया है.

यह भी पढ़ें- 'पिछलग्गू हैं नीतीश कुमार, स्वाभिमान गिराकर करते हैं राजनीति'

उमेश कुशवाहा ने कहा, "जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की वैकेंसी नहीं है. आरसीपी सिंह अपना टर्म पूरा करेंगे. संगठन के लिए जिस प्रकार से आरसीपी सिंह काम करते हैं हमलोगों को पूरी उम्मीद है कि वह इसी तरह इस्पात मंत्रालय में भी काम करेंगे. वह पूरे देश में जदयू को मजबूत करेंगे. पार्टी में कहीं कोई नाराजगी नहीं है. सबकी सहमति से फैसला लिया गया है. जदयू में सब कुछ ठीक है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता एकजुट हैं."

देखें वीडियो

पहले एक मंत्री पद मिलने के चलते केंद्र सरकार में शामिल न होने और अब मान जाने के सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा, "हमारी पार्टी के नेता ने कभी यह मांग नहीं की कि कितने मंत्री पद और कौन सा मंत्रालय चाहिए. उस समय की परिस्थिति कुछ और थी. आज की स्थिति कुछ और है. यह पहले ही साफ कर दिया गया था कि जदयू मंत्रिमंडल में शामिल होगा."

"हमारी पार्टी में तीन साल के लिए संगठन के पदों की जिम्मेदारी दी जाती है. संगठन के सभी पदों के लिए लोगों को मनोनित कर दिया गया है. उन्हें जिम्मेदारी दे दी गई है. अब कहीं कोई वैकेंसी नहीं है. हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने एक नेता एक पद की बात कही थी. इसी आधार पर उन्होंने दिसंबर 2020 में राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ा था. इसके बाद आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था.

यह भी पढ़ें- 'मोदी मंत्रिमंडल में JDU की हिस्सेदारी में CM की कोई भूमिका नहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला सर्वमान्य'

पटना: केंद्रीय मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) में आरसीपी सिंह (RCP Singh) के शामिल होने के बाद जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. मंत्री बनने के बाद आरसीपी के पास दो पद हो गए हैं. इसके चलते जदयू के किसी और नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने की चर्चा हो रही है. हालांकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने इससे इनकार किया है.

यह भी पढ़ें- 'पिछलग्गू हैं नीतीश कुमार, स्वाभिमान गिराकर करते हैं राजनीति'

उमेश कुशवाहा ने कहा, "जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की वैकेंसी नहीं है. आरसीपी सिंह अपना टर्म पूरा करेंगे. संगठन के लिए जिस प्रकार से आरसीपी सिंह काम करते हैं हमलोगों को पूरी उम्मीद है कि वह इसी तरह इस्पात मंत्रालय में भी काम करेंगे. वह पूरे देश में जदयू को मजबूत करेंगे. पार्टी में कहीं कोई नाराजगी नहीं है. सबकी सहमति से फैसला लिया गया है. जदयू में सब कुछ ठीक है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता एकजुट हैं."

देखें वीडियो

पहले एक मंत्री पद मिलने के चलते केंद्र सरकार में शामिल न होने और अब मान जाने के सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा, "हमारी पार्टी के नेता ने कभी यह मांग नहीं की कि कितने मंत्री पद और कौन सा मंत्रालय चाहिए. उस समय की परिस्थिति कुछ और थी. आज की स्थिति कुछ और है. यह पहले ही साफ कर दिया गया था कि जदयू मंत्रिमंडल में शामिल होगा."

"हमारी पार्टी में तीन साल के लिए संगठन के पदों की जिम्मेदारी दी जाती है. संगठन के सभी पदों के लिए लोगों को मनोनित कर दिया गया है. उन्हें जिम्मेदारी दे दी गई है. अब कहीं कोई वैकेंसी नहीं है. हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने एक नेता एक पद की बात कही थी. इसी आधार पर उन्होंने दिसंबर 2020 में राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ा था. इसके बाद आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था.

यह भी पढ़ें- 'मोदी मंत्रिमंडल में JDU की हिस्सेदारी में CM की कोई भूमिका नहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला सर्वमान्य'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.